सुलतानपुर । हाथरस गैंगरेप की तर्ज पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र में महिलाओं के उत्पीड़न व रेप के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे और पुलिस मामले को दबाने में मश्गूल नजर आ रही है। ताजा मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहा युवती के संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से जुड़ा है तो दूसरी तरफ परिजन युवती की रेप के बाद हत्या करने का आरोप मढ़ते हुए एक नामजद आरोपी समेत अज्ञात के खिलाफ लिखित तहरीर स्थानीय थानें पर दी लेकिन पुलिस घटना के 48 घंटे बाद भी किसी नतीजे पर पहुंचने से कोसों दूर खड़ी नजर आ रही है, घटना में अब एक नया मोड़ आ खड़ा हुआ है जहां मृतका का ऑडियो वायरल हुआ है जिससे पुलिस घटना को आत्महत्या बताती नजर आ रही है।
#सुलतानपुर-संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रैक किनारे युवती का शव मिलने का मामला,परिजनों ने रेप का लगाया है आरोप । युवा कांग्रेस नेता व बॉलीवुड डॉयलॉग राइटर रीतेश सिंह रजवाड़ा का बड़ा बयान हम बनेगे पीड़ित परिजनों की आवाज , सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी लड़ाई ।
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 1, 2020
सुलतानपुर पहुंची राज्य महिला आयोग।
वृद्धा दिवस को लेकर सुलतानपुर पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह ने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस एफआईआर दर्ज करते हुए जांच प्रक्रिया को गति दे जिससे घटना का सफल अनावरण हो सके, अगर इस जघन्य प्रकरण में एफआईआर अभी तक नहीं दर्ज की गयी तो अपने में एक अत्यंत गम्भीर विषय है जिसके लिए नोडल अधिकारी से जवाब तलब किया जाएगा व एसपी से वार्ता करते हुए पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा ।
#सुल्तानपुर: ट्रैक किनारे युवती का मिला शव ,परिजनों ने रेप का लगाया आरोप @sultanpurpolice @dmsultanpur – https://t.co/gfX1ICnzfF
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 1, 2020
रितेश मीडिया से मुखातिब होते हुए बोले की सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि यदि पीड़ित या याची थाने पर जाता है तो उसकी पहले प्राथमिकी दर्ज की जाए उसके बाद आरोप पर विवेचना कर न्यायिक प्रक्रिया को अमल में लाया जाए,और रही बात कांग्रेस पार्टी की तो इस प्रकरण पर हम कतई चुप नहीं बैठेंगे। इस मृतक पीड़िता व परिजनों की आवाज बनते हुए हम सड़क से लेकर सदन तक अपनी आवाज को बुलंद करेंगे।
हम आपको बतादें की रितेश सिंह रजवाड़ा कांग्रेस विचारधारा के साथ छात्र जीवन की राजनीति से जुड़े रहे और अभिनय जगत में रितेश सिंह उभरते हुए एक बड़े कलाकर भी हैं जो मौके पर बाहुबली-3 में डॉयलॉग राइटर के रूप में काम कर रहे हैं ।
रिपोर्ट- ज्ञानेन्द्र तिवारी