कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल (sunil bansal) ने अयोध्या को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं का जिक्र किया. बंसल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि अयोध्या विश्व के मानचित्र पर पयर्टन के रुप में विकसित हो. अयोध्या के हर चौराहे पर रामायण के चरित्रों का वर्णन हो. अयोध्या का ऐसा सांस्कृतिक विकास होना चाहिए कि यहां आकर लोगो को भारतीय संस्कृति का दर्शन हो. प्रदेश सरकार ने अयोध्या में दीपावली पर भव्य आयोजन किया. अयोध्या सरकार की प्राथमिकताओं में है. हम निकाय चुनाव अभियान का श्रीगणेश अयोध्या से करने जा रहे है. 14 को यहां मुख्यमंत्री की सभा होगी. आने वाले समय में अयोध्या के बदलते स्वरुप को यहां की जनता देखने वाली है.
भारत बदल रहा है: सुनील बंसल (sunil bansal)
- सुनील बंसल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अयोध्या के विकास के लिए कई योजनाएं दी.
- एयरपोर्ट, रेलवे लाईन का दोहरीकरण, सड़को का जाल इसमें शामिल है.
- 106 जनकल्याण योजनाएं मोदी सरकार ने लागू की है.
- 3 करोड़ लोगों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा चुका है.
- हम गर्व से कह सकते है कि दुनिया के सभी देश भारत से दोस्ती करना चाह रहे है.
- झाड़ू लेकर गलियों को साफ करने वाले, गंगा की सफाई के लिए खुद फावड़ा उठाने वाले मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है.
- जिन्होने अमेरिका में गर्व के साथ भारत माता का जयघोष किया.
भारत विकसित होने की राह पर
- पूरी दुनिया को लग रहा है भारत विकसित होने जा रहा है.
- भारत बदल रहा है.
- उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद किसानो का ऋण माफ किया गया. .
- गन्ना किसानो के बकाया का भुगतान किया गया.
- गांवो तक बिजली पहुंचायी गयी. करीब दस लाख लोगो को निःशुल्क बिजली का कनेक्शन दिया गया.
- भाजपा विधानसभा चुनाव की तरह से निकाय चुनावों में फिर से इतिहास बनाने जा रही है.
- भाजपा मेयर प्रत्याशी ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि जिस प्रकार नेतृत्व ने भरोसा दिखाया.
- उसी प्रकार चुनाव जीतने पर अयोध्या को योजनबद्ध तरीके से विकसित किया जायेगा.