लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह गुरुवार को हेलीकॉप्टर मामले में जांच और अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर राज्यपाल रामनाईक से मिले। यहां उन्होंने गवर्नर को ज्ञापन देकर गंभीरता से जांच कराने के लिए राज्यपाल से निवेदन किया, राज्यपाल ने उन्हें भरोसा दिलाया है।
हेलीकॉप्टर चालू करते समय लगी थी आग
- बता दें कि 28 फरवरी को देवरिया जाने से पहले उनके हेलीकॉप्टर में आग लगने की घटना घटी थी।
- यह घटना उड़ान भरने से पहले उस वक्त हुई जब विमान में फिल्म अभिनेता राजपाल यादव भी मौजूद थे।
- पॉयलट ने जैसे ही हेलीकॉप्टर को उड़ान के लिए चालू किया उसमें आग लग गयी।
- बहुत ही सूझबूझ के साथ बड़ी सावधानी से पॉयलट ने सुनील सिंह तथा उनके साथ यात्रा कर रहे रघुनंदन काका व फिल्म अभिनेता राजपाल यादव को सुरक्षित बाहर निकाला।
- पायलट की जांच करने में पाया गया कि हैलीकॉप्टर के रोटर में किसी ने पत्थर के टुकड़े डाल दिये थे।
- पायलट द्वारा बताया गया है कि यह कार्य किसी षडयन्त्र के तहत किया गया है जो बहुत ही चिंता जनक है।
- पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवानन्द ने सरकार से इस विषय की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को सजा एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा का प्रबंध करने की मांग की है।
- लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह की सुरक्षा को लेकर पार्टी के प्रदेश महासचिव देवानन्द ने कहा कि पार्टी सुनील की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित एवं व्यग्र है।
- क्योंकि उत्तर प्रदेश में चुनावी महौल है एवं सत्तारूढ़ दल के कुछ विधायक हमारी पार्टी से चुनावी मैदान में उतरें है जिसके कारण सत्तारूढ़ दल लोकदल से राजनीतिक द्वेष मान रहा है।
- इसी के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष की जान को खतरा बना हुआ है।
- सुनील सिंह ने कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए वह पहले भी जिलाधिकारी लखनऊ और एसएसपी से आग्रह कर चुके हैं लेकिन दोनों लापरवाह अधिकारियों ने इसे अनसुना कर दिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें