[nextpage title=”viral” ]
समाजवादी पार्टी के यूपी विधानसभा चुनाव में हांरने के बाद से ही वह लगातार भाजपा सरकार पर आक्रामक बनी हुई है। 2019 के लोकसभा चुनाव की अभी से ही सभी पार्टियों ने तैयारियाँ करना शुरू कर दिया है। इस मुद्दे को समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह साजन ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा (sunil singh sajan statement) है।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
देश को बाँट रही मोदी सरकार :
- बीते दिनों मोदी सरकार ने आरक्षण को अलग केटेगरी में बाँटने के लिए एक कमीशन बनाया है।
- इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह साजन ने बड़ा बयान दिया है।
- साजन ने कहा कि मोदी सरकार ने ये काम बिलकुल अंग्रेजों के शासन वाला वाला किया है।
- उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ओबीसी को आपस में बाँटकर राजनीति करना चाहती है।
- साजन ने कहा कि भाजपा सरकार ने ओबीसी को बाँटने के कारण ही कमीशन बनाया है।
- सपा एमएलसी ने कहा कि ओबीसी को बाँटने के लिए ही कोटे में कोटा कमीशन को मंजूरी दी है।
- साजन ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा से जातिगत जनसख्या गणना को सार्वजानिक करने की माँग कर रही है।
ये भी पढ़ें, अगर ऐसा हुआ तो पार्टी ‘छोड़’ देंगे मुलायम सिंह यादव!
- उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना के अनुसार ही सभी को आरक्षण मिलना चाहिए।
- साजन ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ यादव और कुर्मी समाज को ही निशाना बना रही है।
- ऐसा करने का उनका मकसद है कि अन्य जातियों को हमारे खिलाफ कर सकें।
- उन्होंने कहा कि सरकार को महसूस हो रहा कि कुछ जातियां पीछे है तो जरूरी कदम उठाये।
- मगर सरकार ने ये काम करके तो समाज में दरार पैदा कर दी है।
- इस तरह दरार डालकर भाजपा सरकार सियासी लाभ हासिल करना चाहती है।
- उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की मंशा आरक्षण को खत्म कर देने की है।
ये भी पढ़ें, प्रभु देना चाह रहे इस्तीफा, मोदी बोले-धैर्य धरो
[/nextpage]