दिल्ली में आयोजित हो रहे ‘सुपर मॉडल इंटरनेशनल 2017’ में भाग लेने वाली 34 देशों की मॉडल बुधवार 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की ताज नगरी पहुंची थी, जहाँ उन्होंने ताजमहल की खूबसूरती का दीदार किया। वहीँ ताजमहल में घूमने के दौरान विदेशी मॉडल्स के साथ ऐसी हरकत देखने मिली जिससे भारत की ‘अतिथि देवो भवः’ की छवि को काफी नुक्सान पहुंचा सकता है।
उतरवाए गए मॉडल्स के ‘राम’ नाम के दुपट्टे:
- बुधवार को 34 देशों की मॉडल्स सूबे की ताज नगरी में ताजमहल के दीदार करने पहुंची थी।
- इस दौरान ताजमहल घूमने पहुंची मॉडल्स के साथ ताजमहल के गाइडों द्वारा जो हरकत की गे वो शर्मनाक है।
- जानकारी के मुताबिक, ताजमहल के गाइडों ने मॉडल्स के दुपट्टे उतरवा लिए।
- जिसकी वजह यह बताई जा रही है कि, दुपट्टों पर राम नाम लिखा हुआ था, इसलिए उतारे गए।
- मॉडल्स के पूछने पर उन्हें बताया गया कि, ये यहाँ पर बैन है।
- जबकि मीडिया के सामने यह कहा गया कि, यहाँ धर्म के नाम पर कुछ भी पहनना मना नहीं है।
- इसी में आगे जोड़ा गया कि, लेकिन ये लोग विदेशी है और हिन्दू धर्म के नहीं हैं इसलिए उनसे राम नाम के दुपट्टे उतरवाए गए।
हिंदूवादी संगठनों में रोष:
- वहीँ इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों में काफी रोष देखने को मिला।
- हिन्दू जागरण मंच ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि, ये गलत है।
- उन्होंने आगे कहा कि, अगर किसी की राम नाम में आस्था है तो उसके साथ यह नहीं होना चाहिए।
मामले में जितने मुंह उतने बयान:
- वहीँ विदेशी मॉडल्स के दुपट्टे उतरवाने के मामले में सभी से अलग-अलग बयान देखने को मिल रहे हैं।
- फिलहाल मामले को जितना हल्का बनाकर पेश किया जा रहा है, मामला उतना हल्का नहीं है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#models got duped yesterday at taj mahal
#models visit taj mahal and duped yesterday
#supermodel international 2017
#supermodel international 2017 models
#supermodel international 2017 models got duped yesterday at taj mahal
#supermodel international 2017 models visit taj mahal and duped yesterday
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार