इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुपरटेक जार सूट्स प्रोजेक्ट मामले में अवैध फलैटो को सील करने का आदेश दिया था. लेकिन इसके बाद भी सुपरटेक बिल्डर ‘Supertech Builder’ सुधरने का नाम नही ले रहा है. बता दें कि सुपरटेक बिल्डर ने फिर से अपनी धोखाधड़ी की दुकान खोली है. जिसके तहत नोएडा अथॉरिटी में बड़े भ्रष्टाचार की तैयारी हो रही है. यही नही फर्जी फाइनेंस कम्पनी (supertech builder rigged) बनकर सुपरटेक निवेश भी ले रहा है.
जाने पूरा मामला (supertech builder rigged):
- बता दें कि अथॉरिटी में घनत्व बेचने का मामला सामने आया है.
- जिसके तहत नोएडा अथॉरिटी में बड़े भ्रष्टाचार की तैयारी हो रही है.
- हालांकि इस मास्टरप्लान में घनत्व बेचने का जिक्र नहीं है.
- लेकिन इससे सुपरटेक बिल्डर (supertech builder rigged) के प्रोजेक्ट्स को बड़ा फायदा होगा.
- जी हां सेक्टर 74 और 76 में अरबों का मुनाफा होगा.
- इसके साथ ही लॉजिक्स और लोटस वाले भी फायदा पाएंगे.
आरके अरोड़ा, शक्तिनाथ, निर्मल सिंह की तिकड़ी:
- बता दें कि इस मास्टरप्लान में आरके अरोड़ा, शक्तिनाथ, निर्मल सिंह की तिकड़ी है.
- जिसके तहत सुपरटेक बिल्डर का नोएडा में फ्रॉड का मामला सामने आया है.
- बता दें कि नोएडा के सेक्टर 34 में अवैध फ्लैट बनाए गए हैं.
- वहीँ मंजूर नक्शे के विपरीत 100 अवैध फ्लैट गए हैं.
- यही नहीं सुपरटेक ने ग्राहकों को झूठ बोल कर इस तरह ठगने का काम किया है.
- आपको बता दें कि अथॉरिटी ने 100 फ्लैट अवैध घोषित किए हैं.
- इसलिए सुपरटेक में निवेश बहुत जोखिम भरा हो गया है.
सुपर नोवा के प्रोजेक्ट में बड़ी धांधली:
- यूपी के नोएडा में सुपरटेक बिल्डर द्वारा सुपर नोवा के प्रोजेक्ट में धांधली का मामला सामने आया है.
- बता दें कि इस प्रोजेक्ट में सुपरटेक बिल्डर द्वारा अवैध तरीके से निवेश का झांसा दिया जा रहा है.
- यही नही इस प्रोजेक्ट में आरबीआई के नियमों के विपरीत ब्याज का धंधा किया जा रहा है.
- गौरतलब हो कि इस प्रोजेक्ट में सुपरटेक द्वारा 12 फीसदी रिटर्न का झांसा भी दिया जा रहा है.
- ज्ञातव्य हो कि निवेश को लेकर सुपरटेक खुद बैंक बन गया है जिसका पता आरबीआई को भी नहीं है.
- यही नही सुपरटेक ने फर्जी फाइनेंस कम्पनी बनकर भी निवेश लिया है.
ये भी पढ़ें, Exclusive CCTV: सीएम सिक्यूरिटी में तैनात इंस्पेक्टर को गुंडों ने बेरहमी से पीटा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें