जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे उत्तर प्रदेश की राजनीति का पारा भी ऊपर चढ़ता जा रहा है। सभी राजनीतिक दल एक दूसरे की गर्दन पकड़ने को होड़ में लगे हुये हैं।
- उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के लिये मुश्किलें और बढ़ती हुयी दिखाई दे रहीं हैं।
- सुप्रीमकोर्ट ने बुधवार को मायावती के खिलाफ आय से ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के मामले में दायर एक याचिका को स्वीकार कर लिया है।
- बसपा सुप्रीमों ने इसे विरोधी दलों की साजिश बताया है।
- बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा कि याचिकाकर्ता कमलेश से जबरदस्ती सुप्रीमकोर्ट में याचिका दिलवाई गयी।
- बसपा सुप्रीमों मायावती के मुताबिक विरोधी दल उनके अभियान को रोकना चाहते हैं।
- आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में मायावती ही नहीं बल्कि उनके भाई भी फंस चुके हैं।
- ऐसा कयास लगाया जा रहा ही कि भारतीय जनता पार्टी इसका फायदा आगामी वर्ष होने वाले विधान सभा चुनाव में उठा सकती है।
- भारतीय जनता पार्टी विधान सभा चुनाव से पहले इस मुद्दे को हथियार बना कर बसपा की रणनीति को अस्त व्यस्त कर सकती है।
- बसपा सुप्रीमों भी इस बात से काफी चिंतित हैं।
- अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कैसे भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को ब्रह्मास्त्र के रूप में मायावती के खिलाफ इस्तेमाल करती है।