2019 के लोकसभा चुनावों की समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर संगठन को मजबूती देना शुरू कर दिया है। इसके अलावा बसपा से गठबंधन के बाद चुनाव लड़ने वाली सीटों को लेकर भी मंथन शुरू हो गया है। इस बीच समाजवादी पार्टी के 2 बड़े पदाधिकारियों ने अचानक दिल्ली जाकर रामगोपाल यादव से मुलाकात की है जिसके बाद नयी चर्चाएँ शुरू हो गयी हैं।
अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी :
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी सबसे आगे चल रही है। अन्य पार्टियों ने जहाँ इसके लिए अब तक कोई ख़ास तैयारी नहीं की है तो वहीँ सपा ने तो लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के लिए आवेदन फॉर्म तक निकाल दिया है। जिला सपा कार्यालय से कोई भी 10 हजार की रकम जमाकर इस फॉर्म को भरने के बाद प्रत्याशी बनने के आवेदन कर सकता है। वहीँ यूपी की फतेहपुर सीट से सपा ने सबसे पहले अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। साथ ही मुलायम सिंह के मैनपुरी से लड़ने का ऐलान अखिलेश कर चुके हैं। साथ ही वे खुद भी कन्नौज से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
सपा जिलाध्यक्ष ने की मुलाकात :
गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मुन्नी और महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने दिल्ली जाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव से मिलकर उन्हें जीडीए बोर्ड मेंबर चुनाव में पार्टी की अप्रत्याशित जीत की बधाई दी है। इस अवसर पर प्रो. राम गोपाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की और उन्हें इसी तरह आगामी 2019 के आम चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर आसिफ चौधरी, मोहम्मद कल्लन, आरिफ मालिक, आदिल मालिक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।