बलिया से भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया हैं. इस बार उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती की तुलना भैंस से कर दी है. उन्होंने कहा कि मायावती को बहुत समझाया, लेकिन भैंस उसी रास्ते गयी जिस रास्ते उसे जाना था.
महबूबा से गठबंधन के सवाल पर भाजपा विधायक का जवाब:
महबूबा की पार्टी के संग गठबंधन कर आपकी सरकार जम्मू कश्मीर मे सरकार चलाती रही लेकिन सैनिक हमारे मर गये विपक्ष द्वारा हुए इस बयान पर विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि देश के लिए काम करने वाले सर्वोच पद पर काम करने वालों की राष्ट्रभक्ति पर कोई संदेश करता है तो वः राष्ट्र द्रोही है.
जो व्यक्ति अपना पूरा जीवन और जवानी भारत और भारतीयता पर लगा रहा है, उस पर अगर कोई संदेह करता है तो वह अच्छी मानसिकता का नहीं है.
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/07/WhatsApp-Video-2018-07-24-at-6.36.44-PM.mp4?_=1महबूबा मुफ़्ती से समर्थन वापस लेने पर की प्रशंसा:
रही बात महबूबा कि तो व्यक्ति खराब को भी अच्छा बनाने का प्रयास करता है, हो सकता है कि उनका खराब चिन्तन हो, लेकिन भाजपा का प्रयास था कि महबूबा जी को अपने साथ अच्छा बनाने का प्रयास करे.
इसी में जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि हम तो मायावती जी को भी अच्छा बनाने का प्रयास करते हैं, लेकिन वो नहीं समझी. उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती की तुलना भैस से करते हुए कहा कि मायावती जी नहीं समझी, फिर भैंस का जहाँ जाना था वहीं चली गयी .
भाजपा और संघ ने देश को बचाने के लिए जनता पार्टी बनाई, उस समय भी प्रयास किया गया .लेकिन जब व्यक्ति देख लेता है कि आपकी विचारधारा और चिंतन सुधरने वाला नहीं है तो वः खुद अपना रास्ता बदल लेता है.
इसलिए चिंतन के आधार पर हमारे शीर्ष नेतृत्व ने जो काम किया है वो बहुत अभिनंदनीय काम है. महबूबा को साल भर में समझ लिया गया. उनकी विचारधारा समझ में आ गयी तो समर्थन वापस ले लिया गया . इसलिए मैं शीर्ष नेतृत्व के इस निर्णय को हृदय से सम्मान करता हूँ.
मेरठ: बेटियों की सुरक्षा में असमर्थ परिवार पलायन को मजबूर, नहीं हो रही कार्रवाई