इटावा में आज आयोजित स्वछता सर्वेक्षण रैली में आये मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

  • इटावा में आज आयोजित स्वछता सर्वेक्षण रैली में आये मंत्री सुरेश कुमार खन्ना।
  • विधायिका, प्रशाशन के साथ स्कूल के बच्चो ने भाग लिया,
  • ये रैली कचहरी से जी आई सी ग्राउंड में समाप्त हुई ।
  • लेकिन कई स्कूल की टोलियों में आए स्कूल की टोली ऐसी थी,
  • जहाँ चुपचाप टीचर अपने स्टूडेंटों को साथ मे लेकर रफूचक्कर होने लगे।
 उनको रोक कर रैली में शामिल न होने की वहज पूछी।
  • तो वो छात्रों को लेकर ठीकरा फोड़ते नजर आए और कहने लगे कि बच्चो को सुबह से अभी तक कुछ खाने को नही मिला।
  • इसलिए हम छात्रों को लिए जा रहे है और कैमरे के सामने बोलने से मना करने लगे।
  • जब स्कूल का शिक्षक ही नैतिकता भूलने लगे तो उस स्कूल के छात्रों को नैतिकता का पाठ कोन पढ़ायेगा।
  • बाद में  कैमरे में खबर बन जाने के बाद वही टीचर उलटे पाव चुप चाप छात्रों को रैली में जाते दिखे ।
  • सबसे बड़ी बात ये की रैली खत्म होने के बाद नगर पालिका के कर्मचारी बच्चो को सिर्फ एक केला,बिस्कुट का छोटा पैकेट व एक छोटी पानी की बोतल दे कर छात्रों को देकर हाथ झाड़ते दिखे ।
  •  वही जब मंत्री जी के साथ मौजूद कार्यकर्ता व रैली में मौजूद लोगों को स्वछता की शपथ दिलाई गई तुरंत रैली खत्म होने के बाद स्वछता की लोगो द्ववारा धज्जियां उड़ाते हुए जरूर नजर आए ।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें