[nextpage title=”text” ]
उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर नगर सीट सुरेश खन्ना आठवीं बार बीजेपी के विधायक बने हैं। उनके इस दुर्ग को भेद पाना बहुत ही मुश्किल काम है।
- सुरेश खन्ना ने छात्र राजनीति मुख्य धारा की राजनीति में कदम रखा और पहली बार इस सीट पर 1980 में लोकदल पार्टी से चुनाव लड़ा लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था।
- 1989 में सुरेश खन्ना भजपा के टिकट पहली बार इस सीट पर चुनाव जीते।
- तब से वह लगातार इस सीट पर लगातार चुनाव जीतते आये हैं।
अगले पेज पर पढ़िए उनका राजनीतिक कॅरियर
[/nextpage]
[nextpage title=”text” ]
वोट देने से पहले ही कर दिया था दावा
- शाहजहांपुर जिले में विधानमंडल मंडल दल एवं नगर विधानसभा प्रत्याशी सुरेश कुमार खन्ना ने अपने मत का प्रयोग करने के बाद ही दावा करते हुए कहा था कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सही करने के लिए बीजेपी सरकार बनने जा रही है।
- सपा-कांग्रेस का गठबंधन बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए किया गया।
- लेकिन बीजेपी पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनायेगी।
- अखिलेश सरकार की नाकामी और निकम्मा पन की वजह से आज उत्तरप्रदेश में मोदी सरकार के अच्छे दिन को रोकने की तैयारी गई लेकिन इसमें वह कामयाब नहीं हुए।
यह है सुरेश का राजनीतिक इतिहास
- जन्म तिथि- 6 मार्च 1953
- शिक्षा-स्नानतक (आगरा विश्वविद्यालय एलएलबी)
- आवास- दीवान जोगराज शाहजहांपुर।
- 1989 में पहली बार विधायक चुने गये।
- 1991 में दूसरी बार निर्वाचित हुए।
- 1992 में राज्य मन्त्री नगर विकास विभाग (कल्याण सिंह मन्त्रीमण्डल)
- 1993 में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की।
- 1996 में चैथी बार जनता ने विधायक चुना।
- 1997 में राज्यमन्त्री आवास (कल्याण सिंह मन्त्रीमण्डल)
- 1999 में राज्यमन्त्री स्वतन्त्र प्रभार नियोजन, अर्थ, संख्या विभाग (राम प्रकाश व राजनाथ सिंह मन्त्रीमण्डल)
- 2002 में लगतार पांचवी बार विधान सभा चुनाव जीतकर विधानसभा गये।
- 2003 में राज्य मन्त्री स्वतन्त्र प्रभार प्रर्यअन (मायावती मन्त्रीमण्डल)
- 2004-07 में सचेतक, भाजपा विधानमण्डल दल।
- 2007 में लगातार छठी बार विधायक चुने गये।
- 2012 में लगातार सातवी बार बीजेपी से विधायक चुने गये।
- 2012 में सभापति सरकारी आश्वासन सम्बद्व समिति, विधानसभा।
- 2014 में भाजपा उत्तर प्रदेश के विधानमण्डल दल के नेता चुने गये।
- 2017 में लगातार आठवीं बार विधायक चुने गए।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Amit Shah
#BJP MLA
#bjp office
#Bullet proof car
#Chief minister of UP
#chief secretary
#demonstration
#DGP
#Javid Ahmed
#Keshav Prasad Maurya
#Keshav supporters
#Majoose Sinha
#manoj singha honge up ke naye cm
#manoj singha is new chief minister of up
#Meeting in public buildings
#meeting of legislators
#mla meeting lok bhawan lucknow
#new chief minister of up car
#Parking arrangements
#parking system
#pm modi
#police officers
#political career
#rahul bhatnagar
#rahul bhatnagar ki meeting
#rahul bhatnagar meeting
#safety
#Security Arrangements
#Smriti Upavan
#Suresh Khanna
#suresh khanna bjp mla shahjahanpur
#suresh khanna political career in hindi
#swearing in ceremony
#traffic system
#up new cm
#अमित शाह
#केशव प्रसाद मौर्या
#केशव समर्थक
#जावीद अहमद
#ट्रैफिक व्यवस्था
#डीजीपी
#पार्किंग व्यवस्था
#पीएम मोदी
#पुलिस अधिकारी
#प्रदर्शन
#बुलेट प्रूफ कार
#बैठक
#भाजपा कार्यालय
#भाजपा विधायक
#मजोज सिंन्हा
#मीटिंग
#मुख्यसचिव
#यातायात व्यवस्था
#यूपी का नया सीएम
#यूपी का मुख्यमंत्री
#राजनीतिक कॅरियर
#राहुल भटनागर
#लोक भवन में बैठक
#विधायकों की बैठक
#शपथ ग्रहण समारोह
#सुरक्षा
#सुरक्षा-व्यवस्था
#सुरेश खन्ना
#स्मृति उपवन
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.