उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन ने प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर तत्काल हटाने का काम शुरू कर दिया था। लेकिन क्या बैनर पोस्टर हटाने से ही आचार संहिता का पालन हो जाता है।मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने वाली 108 एम्बुलेन्स समाजवादी स्वस्थ्य सेवा अब चुनाव आचार संहित के मामले में सवालों के घेरे में आ गई। एम्बुलेन्स पर लिखे समाजवादी शब्द पर चुनाव आयोग में आपत्ति जाहिर की गई।
बीजेपी विधान मण्डल दल के नेता सुरेश कुमार खन्ना ने जाहिर की
- 108 एम्बुलेन्स समाजवादी स्वस्थ्य सेवा अब चुनाव आचार संहित के मामले में सवालों के घेरे में आ गई।
- एम्बुलेन्स पर लिखे समाजवादी शब्द पर चुनाव आयोग में आपत्ति जाहिर की गई।
- ये आपत्ति बीजेपी विधान मण्डल दल के नेता सुरेश कुमार खन्ना ने जाहिर की है।
#ब्रेकिंग शाहजहाँपुर: @BJP4India विधानमंडल दल के नेता ने 108 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा खङे किए सवाल कहा ये भी आचार संहिता का उल्लंघन! pic.twitter.com/uXjJ028PZ9
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) January 8, 2017
- उनका कहना है कि एम्बुन्सल पर लिखा समाजवादी शब्द समाजवादी पार्टी का प्रचार कर रही है।
- उनका कहना है कि जिलों के प्रशासनिक अधिकारी बाकी दूसरी पार्टी के बैनर और पोस्टर को हटा रही है
- लेकिन समाजवादी पार्टी का हर तरफ जमकर प्रचार किया जा रहा है।
- ऐसे में 108 नम्बर की एम्बुलेन्स पर लिखा समाजवादी शब्द पार्टी का प्रचार कर रहा है।
- उन्होने चुनाव आयोग से मांग की है कि 108 एम्बुलेन्स से समाजवादी शब्द तत्काल हटाया जाये।
- गौरतलब हो कि 108 नम्बर की एम्बुलेन्स पर केन्द्र सरकार पहले की समाजवादी शब्द पर आपत्ति जाहिर चुकी है।
- लेकिन राज्य सरकार ने इसे अनदेखा कर दिया।
- लेकिन अब चुनाव आचार सहिंता लगते ही एम्बुलेन्स पर लिखा समाजवादी शब्द चुनाव आचार संहिता उल्लख कर रहा हैं।
- अब देखना ये है कि चुनाव आयोग समाजवादी शब्द पर क्या कार्यवाही करता है।
- हालांकि एडीएम जितेंद्र शर्मा का कहना है कि इस तरह की कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है।
- लेकिन ये मामला प्रदेश लेवल से जुड़ा हुआ है।