उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 15 जून तक प्रदेश भर की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की बात कही थी. लेकिन इस लक्ष्य को पूरा करने में सरकार फेल साबित हुई है. इस दौरान गुरूवार 15 जून को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना काशी नगरी वाराणसी पहुंचे. जहाँ उनसे जब सरकार के प्रदेश भर में गड्ढा मुक्त बनाने के दावे पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका कारण प्रदेश में बालू की कमी को बताया.
अस्सी नदी को वास्तविक रूप में लेन के लिए चल रहा है अभियान-
- विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार काशी नगरी वाराणसी पहुंचे.
- जहाँ उन्होंने फावड़ा चला कर अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया.
- इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्सी नदी अब नाले के रूप में जानी जा रही है.
- इसे नदी के वास्तविक रूप में लेन के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
- उन्होंने कहा हम इसी अभियान को आगे बढ़ने आये हैं.
- जिससे अस्सी नाले को फिर से नदी का रूप दिया जा सके.
- इस दौरान जब मंत्री सुरेश खन्ना को ये भी बताया गया आप के आने ही यहाँ सफाई हुई है .
- इससे पहले न तो यहाँ सफाई होती थी और न ही अतिक्रमण हटाये जाते थे.
- इस बात पर सुरेश खन्ना ने भड़कते हुए कहा इसमें मेरा क्या कुसूर है.
- इस दौरान नगर आयुक्त हरिप्रताप शाही से भी बात की गई.
- उन्होंने बताया कि अस्सी नदी की मान्यता भले ही हो.
- लेकिन नगर निगम के कागजों में ये अभी भी अस्सी नाले के ही रूप में दर्ज है.