उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते सोमवार को अंतिम चरण के निकाय चुनाव प्रचार के बाद सूबे के गोरखपुर जिले में पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने रात्रि विश्राम किया, रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ पहुंचे थे, राजधानी पहुँचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक के बाद कई बैठकों की अध्यक्षता की। इस दौरान बैठक में सूबे के मुख्य सचिव राजीव कुमार, सभी विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद रहे थे, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा कार्यालय में बैठक के लिए पहुंचे थे, जहाँ योगी सरकार के कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे थे, बैठक के बाद योगी सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया से बात की और बैठक में हुई चर्चाओं की जानकारी दी।
निकाय चुनाव में भाजपा जीत रही है:
- संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बैठक के बाद मीडिया से बात की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, भाजपा की रूटीन बैठक थी।
- जिसमें निकाय चुनाव को लेकर बातचीत हुई।
- निकाय चुनाव में बीजेपी भारी मतों से सीटों से जीत रही है।
- निकाय चुनाव में वोटिंग प्रतिशत कम हुआ है गंभीर मुद्दा है, जिसकी जांच हो रही है।
- सरकार वोटिंग प्रतिशत के साथ मतदाताओं के नाम काटने के मुद्दे पर काफी गंभीर है।