विश्व धरोहर दिवस के मौके पर आवास राज्य मंत्री सुरेश पासी ने अखिलेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट हेरिटेज जोन का निरीक्षण किया. पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित इस हेरिटेज जोन में 35 करोड़ रूपए की लागत के पत्थर लगवाए गए. जिसका निरीक्षण करते हुए आवास राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहा की पहले जबकि डामर की अच्छी सड़क बनी थी फिर भी कर्नाटक से पत्थर मंगवाए गए और बेवजह ऐसी सड़क बनवाई गई.
सबकी जाँच कर कार्रवाई की जाएगी-
लखनऊ : #WorldHeritageDay पर मंत्री सुरेश पासी ने किया पुराने लखनऊ का निरीक्षण! pic.twitter.com/z0aridaJcJ
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 18, 2017
- पूरा विश्व आज ‘वर्ल्ड हेरिटेज डे’ मना रहा है.
- ऐसे में विश्व धरोहर दिवस के मौके पर आवास राज्यमंत्री सुरेश पासी ने राजधानी के रिटेज जोन का निरीक्षण किया.
- बात दें की पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित ये हेरिटेज जोन अखिलेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है.
- अखिलेश सरकार ने इस हेरिटेज ज़ोन की सड़क के निर्माण में 35 करोड़ रूपए की लागत के पत्थर लगवाए थे.
- इस हेरिटेज जोन का निरीक्षण करने के दौरान राज्यमंत्री सुरेश पासी ने सड़क पर खुदाई कर पत्थर निकलवाया.
- निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा यहाँ पहले डामर की अच्छी सड़क बनी थी.
- लेकिन इसके बाद भी कर्नाटक से पत्थर मंगवाए गए और बेवजह ऐसी सड़क बनवाई गई.
- सुरेश पासी ने हुसैनाबाद ट्रस्ट पर हुए कार्यों के का भी निरीक्षण किया.
- इस दौरान सुरेश पासी ने हुसैनाबाद ट्रस्ट के स्थानीय लोगों को बताते हुए कहा कि ‘देख लो ढाई करोड़ का झूला है ये’.
- उन्होंने ये भी कहा कि धरोहरों पर ऐसा काम किया गया है.
- इन सबकी जाँच कर कार्रवाई की जाएगी.