राजधानी में रैली फार रिवर्स (ईशा फाउंडेशन) द्वारा आयोजित प्रोग्राम में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे हैं. डॉ0 अंबेडकर ऑडिटोरियम डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय आशियाना में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ रैली फॉर रिवर प्रोग्राम में पंहुचे थे. रन फ़ॉर रिवर में सतगुरु महाराज, क्रिकेटर सुरेश रैना (suresh raina) , डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे. राम मनोहर लोहिया विधि विश्व विद्यालय में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया. निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह रैली फॉर रिवर प्रोग्राम में पहुंचे हैं.
#लखनऊ : आरएमएल विश्वविद्यालय में आयोजित 'रैली फॉर रिवर' प्रोग्राम में पहुंचे सदगुरू महाराज. #RallyForRivers pic.twitter.com/9bbSMnCaUT
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 26, 2017
लखनऊ का जलस्तर गिर रहा है: दिनेश शर्मा
- डिप्टी सीएम ने कहा कि लखनऊ में जल स्तर गिर रहा है.
- इसके लिए हमे जल का संरक्षण करना होगा.
- जल स्तर डेंजर जोन में है.
- इसलिए जरूरी है कि वाटर हैवेस्टिंग की जाए.
- नदी को हम माँ बोलते है लिए अपनी माँ का संरक्षण करना व सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है.
- भारत देश प्रकृति से जुड़ा हुआ है इसके लिए जरूरी है कि हम नदियों की सुरक्षा करें.
- हम धरती को माँ बोलते है और नदी को माँ बोलते है इसलिए दोनों का सरक्षण होना चाहिए.
- इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ केशव प्रसाद मौर्या भी शामिल होने पहुंचे हैं.
- सिंगर मोहित चौहान ने इस दौरान अपनी गायिकी से समां बांध दिया.
#लखनऊ : आरएमएल विश्वविद्यालय में आयोजित 'रैली फॉर रिवर' प्रोग्राम में पहुंचे क्रिकेटर @ImRaina . #RallyForRivers pic.twitter.com/MMXxBaGHgn
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 26, 2017