मेरठ की परतापुर स्तिथ मोहद्दीनपुर शुगर मिल में 6 जनवरी को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा है और इस दौरे पहले यूपी गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा (सुरेश राणा ने किया निरीक्षण) आज शुगर मिल की तैयारियों को लेकर कर रहे है समीक्षा, साथ ही कुछ देर बाद करेंगे शुगर मील का निरीक्षण,अधिकारियों के साथ बैठक कर जनसभा स्थल का भी निरीक्षण करेंगे, मेरठ के सर्किट हाउस में मौजूद है मंत्री।
सीएम करेंगे शुगर मिल का दौरा (सुरेश राणा ने किया निरीक्षण):
आगामी 6 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ की मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल का दौरा करेंगे और इस दौरे से पहले आज यूपी गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा (सुरेश राणा ने किया निरीक्षण) ने मेरठ पहुंच कर शुगर मिल की तैयारियों को लेकर समीक्षा करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर जनसभा स्थल का भी निरीक्षण किया.
सीएम योगी यहाँ शुरू करेंगे शुगर मिल:
आपको बता दें कि सीएम् के दौरे को लेकर भाजपा के पदाधिकारी और मंत्री कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहते हैं और इसीलिए आज प्रदेश सरकार में गन्ना विकास एंव चीनी मिलें औद्योगिक विकास राज्यमंत्री सुरेश राणा मिल पहुँचे और इस दौरान उन्होंने दौरे स्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही साथ उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों और सांसद और विधायकों के साथ समीक्षा बैठक की और तैयारियों का जायज़ा भी लिया. बता दें कि इस दौरान वहां एसएसपी और डीएम भी मौजूद रहे.
किसानों का हुआ साढ़े चौबीस हजार करोड़ गन्ना भुगतान:
आपको बता दने कि मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि पिछले सत्र में साढ़े चौबीस हजार करोड़ का गन्ना भुगतान गन्ना किसानो का हो चुका है. जो कि इतिहास में पहली बार हुआ है और वर्तमान सत्र में भी 6 हजार करोड़ का भुगतान हो चुका है. उन्होंने कहा कि सरकार के लिए किसान ही प्राथमिकता है. आगामी भुगतान के लिए भी रणनीति तय की जायेगी.
ये भी पढ़ें, हैलेट अस्पताल की एमआरआई मशीन में फंसा ऑक्सीजन सिलेंडर