उत्तर प्रदेश के गन्ना राज्यमंत्री सुरेश राणा आज एक सम्मान समारोह में शामिल होने मेरठ पहुंचे. जहाँ उन्होंने एक प्रेस वार्ता भी की. राणा ने कहा की 23 मार्च से लेकर के 23 अप्रैल तक 5 हज़ार करोड़ रूपए से ज्यादा गन्ना किसानों का भुगतान हुआ है जो अपने आप में एक इतिहास है.
पश्चिमी यूपी डार्क जोन का शिकार-
https://www.youtube.com/watch?v=O1hE50TeYjM&feature=youtu.be
- गन्ना राज्यमंत्री सुरेश राणा ने आज प्रेस वार्ता करते हुए मीडिया कर्मियों से बात की.
- इस दौरान उन्होंने कहा बुंदेलखंड साथ ही पूरा पश्चिमी यूपी डार्क जोन का शिकार है.
- जिसके लिए सरकार की तरफ से बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही है.
- इसके अलावा गर्मी से पहले पहले सरकार पूरे उत्तर प्रदेश में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करा देगी.
- उन्होंने ये भी कहा की संकल्प पत्र में कही बातों को लगातार एक माह में बड़ी मात्र में पूरा कर देना, बड़ी मात्र में उनके ऊपर अग्रसर होना ये सरकार की बड़ी उपलब्धि है.
- राणा ने ये भी कहा की सरकार प्रदेश भर में स्वच्छता पर काफी जोर दे रही है.
- जिसके बाद सरकारी कार्यालयों में भी अब सफाई का ख्याल रखा जा रहा है .
- उन्होंने ये भी कहा की पहले के मुताबिक अब कानून वयवस्था में भी सुधार हुआ है.
- राणा ने कहा की आज महिलाये खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है.