उरी में हुए आतंकी हमले ने देश को हिला कर रख दिया था. 19 जवानों के शहीद होने के बाद पुरे देश में पाकिस्तान को सबक सिखाने की बातें होने लगी थी. राजनीतिक दलों समेत देश का हर आम आदमी भी मोदी सरकार से पाक के खिलाफ कार्यवाई करने के लिए अपील करने लगा था.
सरकार के निर्देश पर भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया और करीब 50 आतंकियों को मार गिराया. PoK में घुसकर आतंकियों के लांच पैड को तबाह कर दिया. इसकी जानकारी सेना के DGMO ने दी. पूरा देश जश्न में डूब गया. सेना ने उरी में मारे गए 19 जवानों का बदला ले लिया था.
सर्जिकल स्ट्राइक को संजीवनी की तरह इस्तेमाल करने की फ़िराक में बीजेपी:
- यूपी मे बीजेपी को पाकिस्तान मे हुई सर्जिकल स्ट्राईक से नई संजीवनी मिल गई है.
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे कुछ जगहो पर मोदी की सर्जिकल स्ट्राईक के पोस्टर भी लगाये गये .
- इसको बड़े पैमाने पर प्रचारित किया जाने लगा है.
- हालाँकि बीजेपी इसको आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं कर रही है.
- सर्जिकल स्ट्राइक को सेना की कार्यवाई बता रही है.
- लेकिन देश भर में डिबेट शुरू हो गई है कि बीजेपी इस हमले के माध्यम से चुनावी फायदा लेने की फ़िराक में है.
- बीजेपी की कोशिश है कि देश मे एक मजबूत सरकार है और ऐसी ही सरकार की यूपी मे जरुरत है.
- पाक-विरोधी भावना, देशभक्ति के जज्बे को भाजपा विधानसभा चुनाव में भुनाएगी।
- पीएम मोदी के साहसिक कदम को भी चुनाव में भुनाने की तैयारी होगी.
- अब कोशिश है कि पूरे प्रदेश मे पाकिस्तान विरोधी भावनाओ को बीजेपी के पक्ष में लाया जाए.
- ऐसे मे बीजेपी नेतृत्व इसे चुनाव का बडा हथियार मान रहा है.
- ऐसा होने पर सपा और बसपा को नए समीकरण तलाशने होंगे.
ये भी पढ़ें: वीडियो: सर्जिकल स्ट्राइक में 40-50 नहीं बल्कि सेना ने मारे थे 200 से ज्यादा आतंकी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें