ईंट भट्ठों में काम करने वाली महिलाओं और बच्चों पर किया गया सर्वे
- उन्नाव में जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय का सराहनीय कदम ।
- जनपद उन्नाव में ईंट भट्ठों पर किया गया सर्वे ।
- सर्वेक्षण में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी मौजूद रहे |
53 भट्टों पर टीम ने किया निरीक्षण
- जिसमे प्रमुख रूप से शामिल भट्ठों में :- डिलक्स भट्टा ,सँजय भट्ठा बौनामऊ ,सिकंदरपुर सरौसी ,अमर भट्टा हफीजाबाद , सिकंदरपुर सरोसी ,राधा भट्टा बौनामऊ |
- सिकंदरपुर सरोसी अकबरपुर दबौली रग्घाखेड़ा सिकंदरपुर सरोसी आदि भट्ठों पर किया गया सर्वेक्षण ।
- तहसील उन्नाव सदर में कराए गए ईट भट्टों के सर्वेक्षण के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी |
- महोदय द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी ( बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ),मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा विभाग), श्रम सेवायोजन अधिकारी (श्रम विभाग), बेसिक शिक्षा अधिकारी (शिक्षा विभाग) |
- खनन अधिकारी (खनन विभाग) एवं जिला पूर्ति अधिकारी (खाद्य एवं रसद विभाग) को दिए गए |
- निर्देशों के क्रम में तहसील सदर क्षेत्र स्थित 53 भट्टों पर विभागों की टीम पहुंची है |
- और विभागीय सेवाएं देने के साथ बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण सर्वेभी कराया जा रहा है।
उप जिलाधिकारी सदर की रिपोर्ट पर ली गई बैठक के बाद क्षेत्र में किए गए
- प्रयासों की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला अधिकारी महोदय स्वयं दिनांक 11 फरवरी को करेंगे |
- और जनपद के ईट भट्टों के बच्चों और महिलाओं के लिए दी जाने वाली सेवाओं |
- और जीवन में गुणात्मक सुधार लाने के लिए और क्या प्रयास किए जा सकते हैं |
- तथा जिला खनन कोष से उनके लिए क्या सुविधाएं की जा सकती है इस संबंध में।
- अनुमान के अनुसार जनपद के 200 से अधिक भट्टों पर इस तरह के 10 से 11000 बच्चे हो सकते हैं |
- और लगभग 1000 गर्भवती ,धात्री महिलाएं एवं किशोरिया भी हो सकती हैं ।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें