उत्तर प्रदेश के विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही(monsoon session proceedings) बीते 11 जुलाई से शुरू हुई थी, जिसके तहत सत्र के पहले दिन ही योगी सरकार ने अपना पहला बजट भी पेश किया था, इसी क्रम में गुरुवार से योगी सरकार ने अपने विभागों के बजट पेश करने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार 21 जुलाई को विधानसभा में विभागीय बजट पेश किये जाने हैं.

विपक्ष का सांकेतिक धरना:

  • विपक्षी विधायक धरने पर बैठ गए हैं.
  • विधानसभा में कार्रवाही का विरोध करने वाले विधायक मुंह पर पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं.
  • चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने विपक्षी विधायकों का सांकेतिक धरना शुरू हुआ है.
  • मुंह पर पट्टी बांधकर ये सभी विधायक विरोध कर रहे हैं.
  • वहीँ नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने योगी सरकार पर हमला बोला है.
  • राम गोविंद चौधरी ने कहा कि गरीबों के नेता चौधरी चरण सिंह की आत्मा को ज्ञापन दिया है.
  • उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को सद्बुद्धि दे.
  • भाजपा सरकार लोकतंत्र की विधान सभा में हत्या कर रही है.
  • रामगोविंद चौधरी ने कहा कि इस सरकार में अघोषित इमरजेंसी जैसा माहौल है.
  • झूठा पाउडर लाकर विधान सभा को किले में बदल दिया गया.
  • अघोषित इमरजेंसी को पूरी तरह इमरजेंसी में बदलने के लिए पाउडर रखे जाने की शाजिस सरकार ने की है.
  • सरकार अब अपने जाल में खुद ही फंस गई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें