संदिग्ध आतंकी अजहर के पिता का बयान सामने आया है। उसके पिता के अनुसार उसका बेटा तीन दिन से घर पर ही था वह भागा नहीं था। अगर पुलिस घर आती तो मैं उसे पुलिस के सुपुर्द कर देता। लेकिन एटीएस उसे इधर-उधर ढूंढती रही।
एटीएस ने किया था गिरफ्तार
- बता दें कि पिछले दिनों लखनऊ में हुई मुठभेड़ और कानपुर भोपाल-उज्जैन एक्सप्रेस में बम धमाका से संबंधित दो संदिग्ध आतंकियों गौस मोहम्मद और अजहर को एटीएस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया।
- बताया यह भी जा रहा है कि अजहर की गिरफ्तारी में पुलिस के एक बिचौलिए ने अहम भूमिका निभाई।
- एटीएस का कहना है कि अजहर एटीएस और पुलिस को चकमा देकर मंगलवार को फरार हो गया था।
- लेकिन उसके पिता के इस बयान से एटीएस के दावों पर सवाल उठने लगे है।
- एटीएस के अनुसार, पुलिस और एटीएस की जॉइंट टीमों से बचकर तलाक महल के रहमानी मार्केट में अजहर मंगलवार शाम भाग निकला था।
- पुलिस ने अजहर को पकड़ने के लिए काफी जगह दबिश दी इसके बाद उसे गिरफ्तार किया जा सका।
- बताया तो यह भी जा रहा था वह पुलिस के टार्चर के डर से कानपुर के कर्नलगंज इलाके में सरेंडर करने वाला है।
- लेकिन एक विचौलिये सिपाही की उसके पिता असगर से कई बार बात हो हुई इसके बाद वह गिफ्तार किया जा सका।
- संदिग्ध अजहर की गिरफ़्तारी की पुष्टि एडीजी कानून एवं व्यवस्था दलजीत चौधरी ने की थी।
- उनके मुताबिक खुफिया सूचना के बाद फरार आतंकियों को कानपुर से गिरफ्तार किया गया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें