राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में में संदिग्ध आतंकी और एटीएस के बीच मुठभेड़ हो रही है।
- यहां एक संदिग्ध आतंकी होने की गुप्त सूचना मिलने पर यूपी एसटीएफ की टीम ने इस आतंकी को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र में घेराबंदी करके एक ऑपरेशन को अंजाम दिया।
- जानकारी के मुताबिक, एटीएस के इस ऑपरेशन को डीजीपी जावीद अहमद ऑपरेट कर रहे थे।
- उनके अलावा आईजी एटीएस असीम अरुण भी ऑपरेशन की मोनिटरिंग में लगे हुए थे।
- काफी देर तक चले इस ऑपरेशन में भारी संख्या में एटीएस के कमांडों की टीम लगी रही।
- बताया जा रहा है आतंकी से मुठभेड़ के दौरान जब टीम ने फायरिंग की तो उसने भी गोलियां दागना शुरू कर दिया।
- ऑपरेशन में गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा।
- फिलहाल आतंकी ने आत्मसमर्पण करने से मना कर दिया है।
- इस संबंध में एडीजी कानून एवं व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन चालू किया गया।
- इस संदिग्ध को गिरफ्तार करना ही हमारा मोटिव है।
- जल्द ही इस ऑपरेशन को पूरा कर लिया जायेगा।
https://twitter.com/Uppolice/status/839061085177032705
यह है पूरा मामला
- एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, ठाकुरगंज के हाजी कॉलोनी में स्थित एक मकान में संदिग्ध आतंकी के छिपे होने की सूचना एटीएस को मिली थी।
- इस गुप्त सूचना पर एटीएस ने इलाके की नाका बंदी करके एक ऑपरेशन को अंजाम दिया।
- इस आतंकी का नाम सैफुल बताया जा रहा है।
- यह ठाकुरगंज लखनऊ का रहने वाला है।
- सूत्रों के अनुसार संदिग्ध आतंकी आईएसआईएस का बताया जा रहा है।
- खुद को पुलिस के शिकंजे में घिरता देख इसने खुद को कमरे में बंद कर लिया।
- ऑपरेशन टीम ने जब इसे पकड़ने के लिए फायरिंग की तो संदिग्ध ने भी जबाव में ऑपरेशन टीम पर भी फायरिंग की।
- इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।
- इस संदिग्ध आतंकी के तार मध्यप्रदेश ब्लास्ट से जुड़ा होना बताया जा है।
- सूचना यह भी आ रही है कि घर के अंदर तीन आतंकी छिपे हैं।
- फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
- पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है।
- हाजी मस्जिद के आसपास के इलाके को खाली करवा लिया गया है।
- फिलहाल चुनावी माहौल में यह आतंकी यहां कितने समय से छिपा था इसकी भी जांच की जा रही है।