राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में एक निलंबित सिपाही की ऐसी शर्मनाक हरकत सामने आई है. आपको बता दें कि निलंबित सिपाही और उसका बेटा फर्जी रूप से आरटीओ अधिकारी बनकर ट्रकों से अवैध वसूली करता था और जब सूचना पाकर पुलिस दल बल के साथ उसे गिरफ्तार करने पहुंची, तो इस सिपाही ने पुलिस वालों पर पथराव करना शुरु कर दिया और इसमें 8 पुलिसवाले भी घायल हो गए. वहीँ जब इसे पकड़ कर थाने लाया गया, तो ये नशे धुत निलंबित सिपाही अपने कपड़े उतारकर नागिन डांस करने लगा.
नंगे होकर किया नागिन डांस:
- जब पुलिस के जवान उसे थाने ले आए तो वह नशेड़ी का नाटक कर सभी को गंदी-गंदी गालियां और जातिसूचक गालियां देकर थाने में हंगामा करने लगा.
- इस दौरान उसने अपने सारे कपड़े भी उतार दिए और नंगा होकर पुलिस वालों की ताकत को ललकारने लगा.
- बता दें कि सीओ आलमबाग ने भी उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनसे भी स्थिति नहीं संभाली. वहीँ काफी मिन्नतों के बाद निलंबित सिपाही कपड़े पहनने को तैयार हुआ.
- जिसके बाद उसका मेडिकल कराने के लिए रानी लक्ष्मी बाई भेजा गया और वहां डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया
जाने पूरा मामला:
- थाना प्रभारी अजय प्रकाश त्रिपाठी के अनुसार शनिवार की सुबह सतनाम सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी गौरी बाजार सरोजिनी नगर ने पुलिस को लूट की सूचना दी थी.
- उन्होंने बताया कि महाराज सिंह व उसका पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी आदर्श विहार कॉलोनी आरटीओ अधिकारी उससे पांच हजार रूपये लुट लिए हैं.
- वहीँ सुबह का समय होने के कारण उसे कुछ लोगों ने पहचान लिया और हरनाम सिंह को बताया कि यह सिपाही निलंबित में है और फर्जी तरीके से उससे पैसा ले लिया है.
- जिसके बाद हरनाम ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स पर निलंबित सिपाही महाराज सिंह ने और उसके पुत्र जितेंद्र सिंह ने पथराव करना शुरू कर दिया.
- जिसमें सरकारी गाड़ी मूवर सहित दो प्राइवेट गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गए.
- इसी बीच हरी नाम सिंह ने अपनी गाड़ी से डंडा निकालकर पुलिस वालों पर हमला कर दिया.
- हमले में सिपाही मनीष यादव, सिपाही मनोज कुमार, सिपाही सगीर अहमद, सिपाही अरुण कुमार, सिपाही धर्मेंद्र सिंह, सिपाही अजय कुमार, सिपाही विकास, सिपाही गोविंद नारायण सहित दरोगा अशोक कुमार सिंह भी घायल हो गए.
- डॉक्टरों के अनुसार अशोक के हाथ में पिक्चर हो गया है, वहीं अन्य सिपाहियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं.
IPC सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज:
- इस संबंध में एसआई अशोक कुमार सिंह की तरफ से महाराज सिंह के खिलाफ भादवि 352,308, 336, 506, 353, 332 IPC सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.
- साथी ड्राइवर सरनाम सिंह की तरफ से आरोपी कांस्टेबल व उसके पुत्र जितेंद्र सिंह के खिलाफ भादवि 386, 294, 427, 506, 308, 336, 352 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.
- हम आपको बता दें इससे पहले भी सिपाही ने केसरबाग थाने में रहकर इन्स्पेक्टर डीके उपाध्याय के खिलाफ षड्यंत्र रचते हुए उन पर मारपीट कर सर फोड़ने का आरोप लगाया था जो बेबुनियाद निकला था.
- महाराज सिंह इससे पहले भी पारा थाने में तैनात रहा है.
- जहां 2012 में उसे लाइन हाजिर किया गया था.