देश के पांच राज्यों में आगामी विधान सभा चुनाव होने हैं.ऐसे में आगामी चुनाव के चलते सभी राजनीतिक पार्टियाँ मतदाताओं को रिझा कर अपना वोटबैंक मज़बूत करने में लगी हुई हैं. इस के चलते उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज बीजेपी ने बहुजन समाज पार्टी के वोटबैंक में सेंध लगाने के लिए पिछडो का स्वाभिमान सम्मलेन का आयोजन किया.
[ultimate_gallery id=”45187″]
स्वाभिमान सम्मलेन में खाली दिखी ज़्यादातर कुर्सियां
- आगामी चुनाव के चलते बीजेपी ने बसपा के वोटबैंक में सेंध लगाने के लिए मेरठ में आज पिछडो का स्वाभिमान सम्मलेन का आयोजन किया.
- गौरतलब हो कि ये सम्मलेन बीजेपी की तरफ से प्रदेश भर में चलाया जा रहा है.
- आज मेरठ कमिश्नरी के आठ जिलो का कार्यकर्ता सम्मलेन मेरठ के अम्बेडकर कॉलेज में किया गया.
- इस सम्मलेन में मुख्य अथिति के रूप में प्रदेश अनुसूचित प्रकोष्ट के महामंत्री रमेश रतन पहुचे.
- सम्मलेन में सपा बसपा सहित कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा गया.
- लेकिन सम्मेलन में मेरठ मंडल से महज गिनती के ही कार्यकर्ता पहुचे.
- सम्मलेन में बना छोटा सा पंडाल खाली ही पड़ा दिखाई दिया यहां डाली गई कुर्सियां खाली ही पड़ी रही.
- जब इस बारे में अथिति से पूछा गया कि इस तरह कैसे आप बीजेपी की नैया पर लगा सकते है.
- तो कोई खास जवाब नही बना और बसपा व सपा पर ही अपना निशाना साधते गए.
- अब ये तो बीजेपी ही जाने की वो प्रदेश में इस तरह कैसे आ सकती है.
- जबकि बीजेपी के नेता प्रदेश में अपने आप को नंबर वन बता रहे है और किसी से भी अपनी टक्कर नही मान रहे है.
ये भी पढ़ें :पुलिस ने अवैध फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, हथियारों का जखीरा बरामद!