केंद्र सरकार द्वारा अपना कार्यभार संभालने के साथ ही देश में स्वच्छता को विकास का एक महत्वपूर्ण अंग बताया था. जिसके तहत पीएम मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया है जिसे देश के कई राज्यों द्वारा अपनाया गया है. केंद्र सरकार द्वारा आज स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2017 की रिपोर्ट को जनता से साझा किया गया है. बता दें कि इस सूची में मध्यप्रदेश का इंदौर शहर शीर्ष पर रहा है. परंतु यदि हम उत्तर प्रदेश की बात करे तो इस राज्य की स्थिति काफी चिंताजनक है. साथ ही इस राज्य का शहर गौंडा सबसे ज़्यादा गंदा बताया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के शहरों का सर्वेक्षण में स्थान :
- केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में देश के 434 शहरों में साफ़-सफाई की स्थिति को आंका गया है.
- जिसके तहत इन 434 शहरों में उत्तर प्रदेश के 62 शहर हैं जिन्हें इस सूची में स्वच्छता के आंकलन के अनुसार स्थान दिया गया है.
- आपको बता दें कि इस सूची में उत्तर प्रदेश का सबसे साफ़ शहर बनारस है जिसे सूची में 32वाँ स्थान मिला है.
- इसी सूची में अलीगढ़ को 145वाँ स्थान, झांसी को 166वाँ स्थान, कानपुर को 175वाँ स्थान,
- सहारनपुर को 245वाँ स्थान, जौनपुर को 246वाँ स्थान, इलाहाबाद को 247वाँ स्थान,
- अयोध्या को 252वाँ स्थान, आगरा को 263वाँ, लखनऊ को 269वाँ स्थान,
- उरई को 273वाँ स्थान, बरेली को 298वाँ स्थान, चंदौसी को 305वाँ स्थान,
- सुलतानपुर को 309वाँ स्थान, गोरखपुर को 314वाँ स्थान, ललितपुर को 320वाँ स्थान,
- मोरादाबाद को 321वाँ स्थान, रुद्रपुर को 325वाँ स्थान, शामली को 326वाँ स्थान,
- लोनी को 331वाँ स्थान, अकबरपुर को 333वाँ स्थान, इटावा को 336वाँ स्थान,
- देवरिया को 338वाँ स्थान, मेरठ को 339वाँ स्थान, मुज़फ्फरनगर को 344वाँ स्थान,
- गाज़ियाबाद को 351वाँ स्थान, मथुरा को 352वाँ स्थान, मोदीनगर को 360वाँ स्थान,
- बलिया को 361वाँ स्थान, , मऊनाथ भंजन(मऊ) को 370वाँ स्थान, पीलीभीत को 374वाँ स्थान,
- फिरोजाबाद को 375वाँ स्थान, फर्रुखाबाद को 377वाँ स्थान, संभल को 378वाँ स्थान,
- मैनपुर को 379वाँ स्थान, मुग़लसराय को 382वाँ स्थान, फैजाबाद को 383वाँ स्थान,
- बांदा को 385वाँ स्थान, बस्ती को 386वाँ स्थान, मिर्ज़ापुर को 389वाँ स्थान,
- अमरोहा को 393वाँ स्थान, रायबरेली को 394वाँ स्थान, आजमगढ़ को 398,
- रामपुर को 399वाँ स्थान, शिकोहाबाद को 401वाँ स्थान, एटा को 406वाँ स्थान,
- सीतापुर को 407वाँ स्थान, हाथरस को 408वाँ स्थान, कासगंज को 409वाँ स्थान,
- लखीमपुर को 410वाँ स्थान, फतेहपुर को 412वाँ स्थान, गाजीपुर को 413वाँ स्थान,
- उन्नाव को 417वाँ स्थान, बदायूं को 420वाँ स्थान, बरौत को 421वाँ स्थान,
- बुलंदशहर को 423वाँ स्थान, हापुड़ को 424वाँ स्थान, खुर्जा को 425वाँ स्थान,
- शाहजहांपुर को 426वाँ स्थान, बहराइच को 429वाँ स्थान, हरदोई को 431वाँ स्थान मिला है.
- आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गौंडा को 434वाँ स्थान मिला है जिसके बाद यह देश का सबसे गंदा शहर बन गया है.