26 सितंबर को वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव होना है। इसके लिए सभी प्रत्याशियों की तैयारियां अपने अंति दौर में चल रहीं हैं। प्रत्याशी चुनाव में वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए तरह तरह के पैंतरें अजमा रहें हैं। पीएम के संसदीय क्षेत्र में चुनाव के दौरान स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है।
- एक और को चुनाव में खुद को मजबूत उम्मीदवार दिखाने के लिए छात्र पूरे परिसर में नारेबाजी कर रहै है।
- नारेबाजी के साथ पर्चे और चुनाव सामग्री भी जमकर इस्तेमाल की जा रही है।
- पूरा विश्वविद्यालय परिसर चुनाव सामग्री की गन्दगी से पटा हुआ है।
- ऐसे में छात्रसंघ चुनाव के कई प्रत्याशियों ने अपने हाथ में झाड़ू उठाकर परिसर को साफ करने का बेड़ा उठाया है।
- अपने प्रत्याशियों को ऐसा करता देख समर्थकों ने भी उनके कार्य में पूरा सहयोग दिया।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी चुनाव: नोटा का बटन भी अस्तिव में!
विश्वविद्यालय- शिक्षा का मंदिरः
- अभियान से जुड़े छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय हम सभी के लिए शिक्षा का मंदिर है।
- हमारे कुछ साथी ही इस मंदिर को गन्दा कर रहें हैं, इसलिए हमें ही साफ करना होगा।
- छात्रों के इस प्रयास को देखकर विश्वविद्यालय के अध्यापक और कर्मचारियों ने भी इनकी प्रशंसा की।
- स्वच्छता का यह संदेश यूपी के आगामी विधानसभा चुनावों में भी देखने को मिल सकता है।