प्रधानमंत्री की ‘स्वच्छ भारत अभियान’ योजना का असर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद सीएम की कुर्सी जैसे ही आदियत्यनाथ योगी ने संभाली वैसे ही दिखने लगा है।
- जो उत्तर प्रदेश की पुलिस सही ढंग से काम तक नहीं करती थी वही योगी राज शुरू होते ही हाथों में झाड़ू पकड़कर थानों की सफाई कर रहे हैं।
- यह पुलिसकर्मी ही नहीं बल्कि योगी सरकार में मंत्री तो दूर डिप्टी सीएम तक साफ-सफाई कर रहे हैं।
- इन जिम्मेदारों ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सफाई के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
तस्वीरों में देखिये कैसे पुलिस कर रही सफाई:
[ultimate_gallery id=”65601″]
रिजर्व पुलिस लाईन में एसएसपी ने की सफाई
- शुक्रवार सुबह सुबह 7 बजे महानगर स्थित रिजर्व पुलिस लाईन में एसएसपी मंजिल सैनी ने झाड़ू लगाई।
- उनके साथ अभियान में पुलिस लाइन के आरआई और महिला सिपाही के साथ ट्रेनिंग ले रही रिक्रूटों ने भी भाग लिया।
- एसएसपी ने करीब दो घंटे तक साफ-सफाई की।
- उन्होंने पौधों की निराई के साथ क्यारियां भी साफ कीं।
- यह अभियान पुलिस लाइन के संगोष्ठी सदन के बाहर, कार्यालय के अंदर भी चलाया गया और साफ-सफाई की गई।
- यह अभियान आलमबाग, इंदिरानगर, चिनहट, बीकेटी, बंथरा, हजरतगंज सहित सभी थानों में चलाया गया।
- इसके अलावा यह अभियान पूरे प्रदेश भर के थानों में चलाया गया।