प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गए स्वच्छ भारत अभियान को देश की जनता ने न केवल सराहा बल्कि प्रदेश भर की सरकारें पीएम के पद चिन्हों पर चलते हुए इस अभियान को आगे बाधा रही हैं. पीएम के इसी स्वच्छ भारत अभियान को लेकर मंगलवार 4 जुलाई 2017 को नवाबों के शहर लखनऊ में स्वच्छ भारत अभियान में विभिन्न संस्थाओं की भूमिका पर विचार गोष्ठी एवं बहु हितभागी चर्चा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में गोवा की गवर्नर और ब्रांड एंबेसडर एसबीएम मृदुला सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं. इस दौरान परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं मंत्री ग्रामीण विकास डॉ महेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
यूपी ने देश को प्रधानमंत्री दिया-स्वतंत्र देव सिंह
- राजधानी लखनऊ में आज स्वच्छ भारत अभियान में विभिन्न संस्थाओं की भूमिका पर विचार गोष्ठी एवं बहु हितभागी चर्चा का आयोजन किया गया.
- होटल डी ग्लोबल पार्क में आयोजित ये कार्यक्रम सुबह 10.00 बजे से 12.30 बजे तक चलेगा.
- इस कार्यक्रम में गोवा की गवर्नर और ब्रांड एंबेसडर एसबीएम मृदुला सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं.
- वहीँ परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं मंत्री ग्रामीण विकास डॉ महेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
- कार्यक्रम में दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यूपी ने देश को प्रधानमंत्री दिया है.
- अब वो अब सफाई में पीछे नही रहेगा.
- उन्होंने कहा कि सभी को मोदी जी के सपने को साकार करने की कोशिश करनी चाहिए.
- स्वतंत्र देव ने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में यूपी स्वच्छता में नंबर एक होगा.
- इस दौरान मंत्री महेंद्र सिंह ने गोवा गवर्नर मृदुला सिन्हा का स्वागत किया.
- महेंद्र सिंह ने कहा की मोदी का भारत अद्भुत भारत के रूप में दिखाई दे रहा है.
- उन्होंने कहा कि 1916 में गांधी जी ने कहा था मेरा भारत स्वच्छ हो.
- महात्मा गांधी ने भी दिया था स्वच्छता का संदेश.
- अब मोदी जी भी स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं.
- स्वच्छ भारत अभियान अब आंदोलन बन गया है.