प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. स्वच्छ भारत अभियान के तहत ही देश और प्रदेश के सभी जिलों में शौचमुक्त अभियान चलाया गया था. जिसके तहत सरकार और जिला प्रशासन द्वारा लोगों के लिए शौचालयों की व्यवस्था की गई थी. इसके साथ ही घरों में भी शौचालय बनवाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया था. इसी क्रम में अब प्रशासन द्वारा एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है. जिसके तहत जिनके घरों में शौचालय नही है उनके शस्त्र लाइसेंस को प्रशासन द्वारा रद्द कर दिया जायेगा.
सरकारी राशन पर भी लग सकती है रोक-
- पीएम मोदी द्वारा देश भर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौच मुक्त अभियान की शुरुवात की गई थी.
- जिसके बाद से प्रदेश सरकार के साथ-साथ जहाँ जिला प्रशासन भी स्वच्छता की ओर खास ध्यान दे रहा है.
- वहीँ गाँव और शहरों में सफाई के साथ-साथ शौचालय की व्यवस्था पर भी ख़ासा ध्यान दिया जा रहा है.
- इसी क्रम में यूपी के ललितपुर में प्रशासन द्वारा एक अनूठी पहल शुरू की गई है.
- बता दें कि इस पहल के तहत प्रशासन ने ललितपुर में शौचालय नही तो बंदूक नही का नियम शुरू कर दिया है.
- जिसके तहत जिनके घरों में शौचालय नही हैं उनके शस्त्र लाइसेंस रद्द किये जायेंगे.
- इसके साथ ही प्रशासन शौचालय न होने पर ग्रामीणों के सरकारी राशन पर भी रोक लगा सकता है.