उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की जिलाधिकारी और सूबे की ‘दीदी’ डीएम बी.चन्द्रकला को 25 अगस्त को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया।
‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत किया गया सम्मानित:
- सूबे की ‘दीदी’ डीएम और बिजनौर की जिलाधिकारी बी.चन्द्रकला को बीती 25 अगस्त को सम्मानित किया गया है।
- यह सम्मान उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा बिजनौर को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए दिया गया है।
- बी.चन्द्रकला सूबे की एकमात्र डीएम हैं, जिन्हें केंद्र द्वारा सम्मान के लिए चुना गया है।
- ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पूरे देश से करीब 33 आईएएस अधिकारियों को सम्मानित किया है।
- स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एम्बेसडर सचिन तेंदुलकर ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में बी.चन्द्रकला को एक बैट और एक सम्मान लैटर दिया।
बिजनौर के 300 गांव हुए खुले में शौच मुक्त:
- ‘दीदी’ डीएम बी.चन्द्रकला के अथक प्रयासों के चलते बिजनौर ने सूबे के अन्य जिलों को पीछे छोड़ दिया है।
- बिजनौर जिले में अभी तक करीब 300 गांव खुले में शौच से मुक्त हो गए हैं।
- जिला प्रशासन इसके बाद बचे हुए 828 गांवो को खुले में शौच मुक्त बनाने में जुट गया है।
- कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान के यूपी डायरेक्टर अमित गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।
- स्वच्छ भारत अभियान के सचिव परमेश्वरन अय्यर ने कहा कि, बिजनौर डीएम ने सराहनीय काम किया है, वो सम्मान की हक़दार हैं।
- गौरतलब है कि, सचिव अय्यर ने कुछ महीनों पहले बिजनौर जिले का दौरा किया था।
- अभियान के यूपी डायरेक्टर ने कहा कि, गांववालों का उत्साहवर्धन करना और उन्हें अपने खुद के शौचालय बनाने के लिए फण्ड उपलब्ध कराना।
- ये जिला प्रशासन की कोशिशों का आइना है।