देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े स्वच्छ भारत मिशन का सपना जिले में दम तोड़ता नजर आ रहा है। जिले भर के अधिकारी जिले को खुले से शौच मुक्त घोषित करने में कागजी कार्यवाही करने में लगे हैं। मगर कुछ गांव ऐसे भी हैं जहाँ एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है।

स्वच्छ भारत मिशन का दम तोड़ता सपना:

जिले की ऊँचाहार तहसील क्षेत्र को ग्राम सभा  इटैलिया गांव की आबादी हजारो की संख्या मे जिसमे करीबन पांच सौ घर बने होंगे। लेकिन किसी भी घर मे सरकार की ओर से बनने वाला एक भी शौचालय अभी तक नही बन पाया है।

जंहा इसके लिए ग्रामीण प्रधान को दोषी मानते है वही प्रधान का कहना है की अभी खाता नही खुला जिसकी वजह से करीबन दो सौ शौचालय बनने का पैसा नही आ पाया है।

ग्रामीणों को होती है बहुत परेशानी:

ग्रामीणों के मुताबिक गांव के शौचालय न होने की वजह से रात या दिन के समय व बरसात में मौसम में भी खुले में शौच जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मगर ग्राम प्रधान की उदासीनता की वजह से अब तक गांव में शौचालय निर्माण का कार्य शुरू नही हो पा रहा है।

पूरे मामले के बाबत जब ग्राम प्रधान पति संतोष यादव से  इस बारे मे बात की गई तो उन्होंने बताया की ग्राम निधि का खाता नही खुल पाया है। हमारी ग्रामसभा मे 200 शौचालय पास है लेकिन धनराशि नही आ पाई है।  ‌‌‍जैसे ही खाता खुलेगा और पैसा आ जायेगा सभी गरीबो के यंहा शौचालय बन जायेगा।

श्रावस्ती में महिला पत्रकार ने पुलिसकर्मी पर लगाया महीनो तक रेप का आरोप

ग्रेटर नोएडा से दो बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार, कावड़ यात्रा में बड़ी साजिश नाकाम

अलवर मॉब लिंचिंग: सरकार-विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें