योग दिवस के मौके पर स्वामी प्रसाद मौर्या (swami prasad) बहराइच में थे. योग दिवस पर सपा के साइकिल अभियान पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है.
स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि योग दिवस पर सपा ने साईकिल चला कर योग दिवस को स्वीकार किया। ये स्वागत योग्य कदम है. सीएम योगी के यहाँ भोज में शामिल होकर मुलायम सिंह ने अपना राष्ट्रीय धर्म निभाया है. अखिलेश की इफ्तार पार्टी में मुलायम के शामिल न होने पर कहा कि ये बाप-बेटे का मसाला है.
डिनर था बहाना, राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन था जुटाना:
- सीएम योगी की मेजबानी में इस डिनर का आयोजन किया गया.
- मुलायम सिंह यादव पहले ही सीएम आवास पर पहुंचे थे.
- जबकि अखिलेश यादव इस डिनर पार्टी में शामिल नहीं हुए थे.
- पीएम मोदी भी इस दौरान मौजूद रहे.
- इस डिनर के जरिये राष्ट्रपति पद को लेकर नामित उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के नाम पर सहमति बनाना माना जा रहा था.
- दलित कार्ड खेलकर बीजेपी ने मायावती के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है.
- ऐसे में ये लड़ाई दिलचस्प होगी अगर कोई और उम्मीदवार मैदान में आया.
- लिहाजा इस डिनर का एक अपना अलग महत्त्व है.
- राष्टपति चुनाव को लेकर हर प्रकार से बीजेपी कोशिश में है कि कोविंद के नाम पर समर्थन बने.