उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने गाली प्रकरण में मायावती पर जमकर हमला बोला।
दलितों की देवी पर दलितों के वोट बेचने का लगाया आरोप:
- बसपा के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने गाली कांड में मायावती पर जमकर हमला बोला है।
- उन्होंने कहा कि, खुद को दलितों की देवी कहने वाली मायावती दलितों के टिकट बेचती है।
- उन्होंने गाली पर बसपा समर्थकों के प्रदर्शन पर कहा कि, जब साढ़े 4 साल से दलितों पर अत्याचार हुए, दलितों के घर जला दिए गये, दलितों को मारकर पेड़ों पर टांग दिया गया, तब बसपा सुप्रीमो को प्रदर्शन की याद नहीं आई और आज जब मायावती को अपशब्द कहा गया तो वो प्रदर्शन कराकर दलितों की बेटी का अपमान बता रही हैं।
- एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि, अम्बेडकर के मिशन की बलि दी जा रही है, कांशीराम के विचारों को धता बताया जा रहा है।
- उन्होंने एक बार फिर से आरोप लगाते हुए कहा कि, दलितों की देवी, दलितों के वोट बेचती हैं।
- साथी ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर जनहित के मुद्दों को छोड़कर स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप भी लगाया।
- स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि, पहले दलितों पर हुए अत्याचार के खिलाफ विधानमंडल का नेता होने के नाते जब वो प्रदर्शन की अनुमति मांगने जाते थे तो, बसपा सुप्रीमो कभी इजाजत नहीं देती थी, आज खुद को एक अपशब्द बोला गया तो अपमान हो गया।
- बसपा नेताओं द्वारा एक गाली के बदले चार गाली देने पर मौर्य ने कहा कि, 1 के बदले 4 गाली दी हैं, इसलिए बसपा बैकफुट पर है।
- इसीलिए अब रैली कर के वो ढोंग करेगी, उन्होंने भाजपा पर भी हमला करते हुए कहा कि, भाजपा इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है, वो गलत है, क्योंकि न तो ये जनहित का मामला है, न तो ये दलितों का मामला है, ये मायावती का निजी मामला है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें