स्वामी प्रसाद आज बीजेपी ज्वाइन करेंगे। बसपा के बागी विधायक के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं। यूपी के बीजेपी प्रभारी ओम माथुर की मौजूदगी में मौर्या बीजेपी में शामिल होंगे।
- सूत्रों के अनुसार आज 12 बजे मौर्या बीजेपी में शामिल होंगे।
- स्वामी प्रसाद मौर्या ने बसपा प्रमुख मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था।
- इसके बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
- वहीँ मायावती ने स्वामी प्रसाद को जवाब दिया था।
- मायावती ने कहा था कि मौर्या ने इस्तीफा नहीं दिया होता तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाता।
- तब से लेकर तमाम उठापटक के बीच अब मौर्या बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।
- स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पार्टी बनाने पर विचार किया था।
- बीजेपी के साथ गठबंधन कर अपना दल की तरह यूपी विधानसभा चुनाव में जाने का प्लान भी बनाया था।
- इसकी मंजूरी बीजेपी आलाकमान ने नहीं दी थी।
- कांग्रेस और समाजवादी पार्टी से भी संपर्क करने की कोशिश की थी मौर्या ने।
- आरएलएसपी अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के साथ यूपी चुनाव में उतरने की सोची।
- लेकिन बीजेपी के खिलाफ जाने की उपेंद्र कुशवाहा ने हिम्मत नही दिखाई।
- अंततः मौर्या के पास बीजेपी में शामिल होने के अलावा कोई रास्ता नही दिख रहा था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें