Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आखिल भारतीय सन्त परिषद के राष्ट्रीय सयोजक स्वामी यति नरसिंहा नंद सरस्वती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए।

आखिल भारतीय सन्त परिषद के राष्ट्रीय सयोजक स्वामी यति नरसिंहा नंद सरस्वती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए।

बुलंदशहर –

आखिल भारतीय सन्त परिषद के राष्ट्रीय सयोजक स्वामी यति नरसिंहा नंद सरस्वती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए।

यूपी एटीएस की गिरफ्त में इरफान पर आए यती नरसिंहानंद सरस्वती ने इरफान को जफर से जोड़ पीएम नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Swami Yeti Narasimha Nand Saraswati made serious allegations against PM Narendra Modi.

आखिल भारतीय सन्त परिषद के राष्ट्रीय सयोजक स्वामी यति नरसिंहा नंद सरस्वती ने प्रेस वार्ता में कहा कि इरफान के जफर सरेस वाला और जफर सरेस वाला के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अटूट संबंध है।

इसलिए उनकी हत्या के षड्यंत्र का राज अब नहीं खुलेगा।

योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने एटीएस को लगा कर उनकी हत्या के षड्यंत्र का पर्दाफाश करवाया था उन्हें नहीं लगता अब इस साजिश का पर्दाफाश हो पायेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी जफर सरेसवालाल के कहने पर ही अब तक मौलाना साद की गिरफ्तारी नहीं हुई।

विपुल विजय वर्गीय कासिफ शेख व इरफान जफर सरेसवाला सभी एक है और इनके तार पीएम।मोदी से जुड़े है।

विपुल विजयवर्गीय और कासिफ शेख को पकड़ पुलिस को सौंपा गया था

जफर सरेसवालाल पर हाथ डालने की पूरे देश की किसी भी एजेंसी में हिम्मत नहीं।

उन्होंने आशंका जताई कि योगी जी ने भी यदि इस केस को खोलने का प्रयास किया तो हो सकता है कि वह भी मुख्यमंत्री न रह सकें।

उन्होंने ट्विटर पर जेहादी को समर्थन करने का आरोप लगाया।

केंद्र सरकार की हिम्मत नही की ट्विटर को बंद कर दे।

Related posts

इलाहाबाद: क्लीन चिट के बाद इविवि कुलपति ने ग्रहण किया कार्यभार

Shivani Awasthi
7 years ago

छात्रों का धर्म केवल शिक्षा ग्रहण करना- राज्यपाल राम नाईक

Divyang Dixit
8 years ago

अज्ञात कारणों से देर रात घर मे लगी आग से एक छात्र की मौत, वहीं 8 बकरियों की जलकर मौत, डीह थाना क्षेत्र के लोधन का अड्डा मजरे लोधवारी की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version