Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

स्वर्णभूमि फाउंडेशन ने गरीबों को बांटे 251 जोड़ी कपड़े और 251 कंबल

Swarnabhoomi Foundation Distributed 251 Couple Clothes and 251 Blankets to Poor

Swarnabhoomi Foundation Distributed 251 Couple Clothes and 251 Blankets to Poor

उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में ठंड का कहर लगातार जारी है भले ही प्रदेश सरकार सड़क किनारे सोने वाले और गरीबों के लिए कोई योजना ना चला रही हो लेकिन राजधानी लखनऊ में एक एनजीओ ऐसा भी है जो रात में भीषण ठंड में कई इलाकों में जाकर गरीब लोगों को गर्म कपड़े बांटने का काम कर रहा है। ये एनजीओ कड़ाके की ठंड में गर्म कपड़ों का वितरण कर रहा है।

शीत कालीन ऋतु आगमन के साथ सोमवार को ‘स्वर्णभूमि फाउंडेशन’ की ओर से डालीगंज स्थित मनकामेश्वर चौराहे पर वस्त्र वितरण समाहरो का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के संस्थापक अमित गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्रों एवं कम्बलों का विरतण हुआ। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 251 कम्बल एवं 251 जोड़े कपड़ो को समाज के विभिन्न आयामों के निर्धन, विकलांग एवं वृद्ध लोगो को इस कार्यक्रम के अन्तर्गत वितरित किये गए।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी विद्या सागर सोनकर व डालीगंज मनकामेश्वर मठ-मंदिर की महन्त देव्यागिरि मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अथितियों को माला पहनाकर हुआ तत्पश्चात स्वर्ण भूमि फाउंडेशन के संरक्षक पवन तलवाड़ ने अपने स्वागत भाषण में अपने विचारों को मंच से साझा करते हुए मानव मूल्यों एवं मानव जीवन में निःस्वार्थ भावना के महत्व को बताया। कार्यक्रम में तेज प्रकाश गुप्ता, स्वर्णभूमि फाउंडेशन के संगठन मंत्री अमन तलवाड़ एवं प्रदेश अध्यक्ष रमन तलवार, महेश गुप्ता उपाध्यक्ष खदरा व्यापार मंडल, क्रांति गुप्ता अध्यक्ष डालीगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अपनी गौरवमयी उपतिथि दर्ज कराई।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

मैंने अपने कार्यकाल में बहुत से CM देखें है योगी आदित्यनाथ जैसा CM नही देखा-राम नाईक

Desk
6 years ago

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा एक्शन, सिद्धार्थनगर में लापरवाह अफसरों को किया सस्पेंड, मंच पर एसपी धर्मवीर सिंह को लगाई फटकार, CMO डॉ वेद प्रकाश शर्मा को निलम्बित किया, एसओ इटवा अनिल कुमार पांडे भी निलम्बित, चौकी इंचार्ज और एक सिपाही भी निलम्बित, डीएम कुणाल सिल्कू पर भी कार्रवाई होगी, CM ने डीएम सिल्कू पर एक्शन की बात कही।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

डीएम एमपी सिंह की अध्यक्षता में हुई जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस समिति की बैठक

Desk
3 years ago
Exit mobile version