Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राम मंदिर / स्वामी स्वरूपानंद ने शिलान्यास स्थगित किया, कहा अभी आतंक से लड़ने का वक्त

Swaroopanand suspended the shilanyas, said now time to fight terror

Swaroopanand suspended the shilanyas, said now time to fight terror

राम मंदिर / स्वामी स्वरूपानंद ने शिलान्यास स्थगित किया, कहा- अभी आतंक से लड़ने का वक्त

  • द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती।
  • शंकराचार्य ने कहा- देशहित में यात्रा रद्द करने का लिया निर्णय।
  • संतों ने शहीदों को किया नमन।
  • स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा- नहीं चाहते देश का ध्यान अभी कहीं और भटके
  • शंकराचार्य ने परम धर्म संसद में ऐलान किया था- 21 फरवरी को विवादित स्थल पर करेंगे शिलान्यास
  • पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर शिलान्यास और अयोध्या कूच कार्यक्रम स्थगित कर दिया।
  • शंकराचार्य ने कहा, पुलवामा हमले के बाद देश में युद्ध जैसे हालात बन रहे हैं और यह समय आतंक के खिलाफ लड़ने का है।
  •  वाराणसी में शंकराचार्य ने कहा, ‘मैं नहीं चाहूंगा कि अयोध्या में शिलान्यास के कार्यक्रम से देश का ध्यान कहीं भटके।
  • इसलिए हम अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि रामाग्रह यात्रा और शिलान्यास का अपना कार्यक्रम कुछ समय के लिए स्थगित कर रहे हैं।
  • अवसर के अनुकूल नया मुहूर्त निकाल कर इस बारे में सभी को बता देंगे।’ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर यात्रा टालने का अनुरोध किया था।
  • शंकराचार्य ने देशहित में अपना निर्णय वापस ले लिया।

परमधर्म संसद में तय हुआ था शिलान्यास कार्यक्रम

  • शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने अयोध्या में राम मंदिर के शिला पूजन के लिए जाने के लिए रामाग्रह यात्रा का ऐलान किया था। उन्होंने कुंभ के परमधर्म संसद में कहा था कि, वह 21 फरवरी को साधु-संतों के साथ अयोध्या पहुंचकर वहां श्रीराम मंदिर के लिए शिला पूजन करेंगे। स्वरूपानंद के इस ऐलान के बाद अयोध्या में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

कुंभ में संतों ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

  • शनिवार को महंत नरेंद्र गिरि, कथावाचक देवकीनंद ठाकुर और अन्य संतों ने कुंभ नगरी में कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने राम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना के लिए अपने शिविर में दस से 17 फरवरी तक राम कथा का आयोजन किया था। इस मौके पर गंगा पूजन व यात्रा प्रस्तावित थी। उन्होंने पुलवामा हमले के बाद यह यात्रा रद्द कर दी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

बीजेपी और आरएसएस सबसे बड़ी जातिवादी- तेजस्वी यादव

Sudhir Kumar
6 years ago

सशस्त्र सलामी के मामले में दारोगा की गलती से महकमे की फजीहत

Sudhir Kumar
7 years ago

योगी सरकार के कार्यकाल का RLD ने उड़ाया मजाक

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version