उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह(swatantra dev singh) को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन कारपोरेशन लिमिटेड का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया था। इस दौरान भाजपा नेता ने गुरुवार 8 जून को परिवहन विभाग के लिए नए आदेश जारी किये हैं। गौरतलब है कि, बरेली बस हादसे के बाद परिवहन विभाग की कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह(swatantra dev singh) द्वारा जारी परिवहन विभाग के लिए नए आदेश:
- योगी सरकार में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को यूपी परिवहन के लिए नए आदेश जारी किये हैं।
- यह आदेश मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा परिवहन के बस ड्राइवरों के लिए जारी किये हैं।
- जिसके तहत रोडवेज बस चालक ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
- साथ ही आदेश के मुताबिक, यदि कोई बस चालक मोबाइल का इस्तेमाल करते पकड़ा जायेगा तो उस कार्रवाई की जाएगी।
चालकों पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना(swatantra dev singh):
- मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आगे कहा कि, लापरवाही मिलने पर बस चालक पर 5 हजार का जुर्माना लगेगा।
- इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों से लापरवाह चालकों की फोटो व्हाट्सएप्प पर डालने की बात भी कही।
- फोटो भेजने वाले यात्री को एक हजार रुपये का इनाम भी दिय जायेगा।
व्हाट्सएप्प शिकायत नंबर: +91- 9415049606
ये भी पढ़ें: अमित शाह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ के दौरे पर, 22 बैठकों में लेंगे भाग!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#minister swatantra dev singh release new guidelines for UPSRTC drivers
#swatantra dev singh release new guidelines
#swatantra dev singh release new guidelines for UPSRTC drivers
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश की योगी सरकार
#उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम
#भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह
#योगी सरकार
#लापरवाह बस ड्राईवर
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार