उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश भर में स्वच्छता पर ख़ासा ध्यान दे रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह डग्गामार वाहनों और गंदी पर आक्रामक दिखे. जिसके बाद चंद मिनट के निरीक्षण में ही उन्होंने अफसरों के पेंच कस दिये. साथ ही उन्होंने अफसरों को एक सप्ताह के भीतर डग्गामारी पूरी तरह से बंद करने के निर्देश भी दिए.
डग्गामारी की शिकायत पर निरिक्षण करने पहुंचे थे स्वतन्त्र देव सिंह-
- शनिवार देर रात तकरीवन 10 बजे लाल दरवाजा बस अड्डे पंहुचे परिवहन मंत्री गेट में घुसते ही गंदगी देख भड़क गये.
- उन्होंने ARM अंकुर विकास पर नाराजगी जाहिर कर साफ सफाई रखने के निर्देश दिये.
- इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन बस अड्डा भी देखा.
- इस दौरान उनकी नजर बस अड्डे के शौचालय पर गयी तो वह अमले के साथ उसमें दाखिल हो गये.
- उन्होंने दीवार पर पेशब के 5 रूपये और शौचा के 10 रूपये की फ़ीस अंकित देख नाराजगी जाहिर की.
- जिसके बाद उन्होंने पेशाब निशुल्क किये जाने के साथ ही साथ शौच के 5 रूपये निर्धारित करने के निर्देश दिये.
- इसके बाद उन्होने रोडबेज बस में चढ़कर आपात-कालीन खिड़की को खोलकर चेक किया.
- साथ ही उन्होंने बस अड्डे का आरो प्लाट भी चेक किया.
- इसके बाद वह फतेहगढ़ डिपो पर निरीक्षण करने पंहुचे.
- जंहा उन्हें बसों की धुलाई के दौरान पानी बहता हुआ मिला.
- जिसे देख कर उन्होंने पानी भंडारण करने की भी सलाह दी.
- उन्होंने मिडिया को बताया कि लाल दरवाजा बस अड्डे के बाहर व भीतर डग्गामारी होने की शिकायत प्राप्त हुई है.
- सम्बन्धित विभाग को एक सप्ताह के भीतर डग्गामारी बंद करने के निर्देश दिये गये है.
- मंत्री के पहुँचने के दौरान रोडवेज के कर्मचरियों ने ज्ञापन देकर होने वाली डग्गामारी की जानकारी दी.
- तो मंत्री स्वतंत्र देव ने कर्मियों से लाठी डंडा लेकर तैयार रहेने की सलाह दी.
- मंत्री जी के सामने कर्मियों ने पुलिस की डग्गामार वाहनों से की जा रही उगाही को भी खोल दिया.
- साथ ही ये भी कहा की पुलिस विभाग में सीओं आलोक कुमार के संरक्षण में ही ये डग्गामारी चल रही है.
- बता दें कि पिछले सपा शासन से तैनात सीओ आलोक कुमार के वाहन माफियाओं से भी गहेरे सम्बन्ध हैं.
- जिसका खामियाजा रोडवेज को करोड़ों रूपये का चुना लगा कर किया जा रहा है.