प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देशन में यूपी भर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत परिवहन मंत्री ने अपने कार्यालय का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय का भ्रमण कर खामियां देखीं और स्वच्छता की कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
गांवों को मिनी बस सेवा से जोड़ने के निर्देश
- परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने परिवहन कार्यालय का निरिक्षण किया तो कई खामियां देखने को मिलीं। यहां गंदगी देख वह भड़क गए, कार्यालय को कर्मचारियों ने पीकदान बना रखा था।
- परिवहन मंत्री ने कार्यालय में कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
- उन्होंने साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं।
- मंत्री ने इस दौरान कहा कि बस डिपो पर वाईफाई की सुविधा मिलेगी।
- उन्होंने कहा कि समय के अनुसार बसों का संचालन किया जायेगा।
- साथ ही लापरवाही करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
- उन्होंने कहा कि गांवों को मिनी बस सुविधा से जोड़ा जायेगा।
- बता दें कि सीएम आदित्यनाथ योगी के निर्देशन में पूरे प्रदेश के सभी कार्यालयों में रोज सफाई का काम किया जा रहा है।
- योगी खुद कार्यालयों का निरिक्षण कर रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें