उत्तर प्रदेश में हाल में ही ARTO RS यादव का मामला सामने आने के बाद अब परिवहन मंत्री(swatantra dev singh) हरकत में हैं. उन्होंने ARTO और RTO की सूची तलब की है. ऐसा माना जा रहा है कि लम्बे समय से टिके हुए अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.
दो दर्जन ARTO-RTO पर लटकी तलवार:
- लंबे समय से तैनात हैं RTO,ARTO पर अब गाज गिरनी तय मानी जा रही है.
- RTO महोबा सुदेश तिवारी पर कार्रवाई की तैयारी हो रही है.
- RTO सुदेश तिवारी कार्रवाई के डर से छुट्टी पर चले गए हैं.
- परिवहन आयुक्त के.रवीन्द्र नायक ने शासन को पत्र लिखा है.
- सुदेश तिवारी पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा है.
- परिवहन विभाग में लंबे समय से जमे ARTO पर भी कार्रवाई हो सकती है.
- इसमें RTO आगरा विजय कुमार और RTO मथुरा मुंशीलाल शामिल हैं.
- RTO इलाहाबाद सगीर अहमद और ओपी सिंह भी का नाम भी बताया जा रहा है.
- RTO चित्रकूट हरिशंकर सिंह के साथ ARTO हमीरपुर मोहम्मद अजीम पर कार्रवाई हो सकती है.
- गाजियाबाद RTO मयंक ज्योति और एके सिंह पर भी तलवार लटकी है.
- RTO महराजगंज सुरेंद्र श्रीवास्तव का नाम भी लिस्ट में बताया जा रहा है.
- RTO कुशीनगर परवेश कुमार और RTO झांसी संजय सिंह भी हैं.
- ARTO ललितपुर सतेंद्र और ARTO उन्नाव सियाराम वर्मा पर भी परिवहन मंत्री की नजर है.\
- मिर्ज़ापुर ARTO लक्ष्मीकांत मिश्रा और राजेश कुमार पर कार्रवाई हो सकती है.
- ARTO सोनभद्र अरुण कुमार राय और लंबे समय से तैनात अवधेश कुमार पर भी नजरें हैं.