एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी हाइवे के किनारे से शराब की दुकानें हटवाने के लिए अभियान चला रहे हैं। इसके लिए जनता भी विरोध प्रदर्शन कर शराब की दुकानों में तोड़फोड़ कर रही है। लेकिन पिछली 20 मई 2017 को योगी की मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) ‘बी द बीयर’ के उद्घाटन में गोमती नगर पहुंची।
- इस उद्घाटन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वॉयरल होने के बाद बवाल मच गया।
- फोटो वॉयरल होने के बाद स्वाति जहां बयान देने से बच रहीं हैं वहीं ‘बी द बीयर’ की संचालिका दीप शिखा सिंह ने कहा कि उनके यहां बीयर नहीं मिलती है।
नेताओं के कारनामें से बैकफुट पर आ रही पुलिस
- सूबे अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और कानून-व्यवस्था का सब्जबाग दिखाकर सत्ता में आयी भाजपा की योगी सरकार को दो महीने बीच गए।
- लेकिन इस दौरान उनके मंत्री और विधायक कोई न कोई ऐसा कारनामा कर रहे हैं जिसके बाद सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है।
- बात योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार महिला कल्याण मंत्री राज्यमंत्री स्वाती सिंह की है।
- जो प्रदेश में शराब बंदी की मांग के बीच एक बियर शॉप का उद्घघाटन करने पहुंच गई।
- उनकी (Swati Singh) फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
- मामला पिछली 20 मई का है। बताया जा रहा है कि जौनपुर की रहने वाली शिखा सिंह ने विभूतिखंड, नेक्सा शोरूम के सामने एक ‘बी द बियर’ शॉप खोली है।
- उन्होंने इसके उद्घघाटन के लिए योगी सरकार में राज्यमंत्री स्वाती सिंह को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया था।
- स्वाती सिंह (Swati Singh) भी बियर शॉप का उद्घघाटन करने के लिए वहां पहुुंच गईं।
- उनके साथ छुट्टी लेकर उन्नाव की पुलिस कप्तान नेहा पांडेय भी अपने पति के साथ पहुंची।
- वहीं रायबरेली के भी एक अधिकारी विशाल सिंह, रायबरेली के एसपी गौरव सिंह भी वहां मौजूद देखे गए।
- बकायदा उन्होंने (Swati Singh) बियर शाप का उद्घघाटन किया और काफी समय वहां रहकर बियर शाप मालिक से बातचीत भी करती रही।
- हालांकि मामला दबा रहा।
- लेकिन नौ दिन बाद अचानक स्वाती सिंह (Swati Singh) की बियर शाप उद्घघाटन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
- फोटो वायरल होते ही हड़कंप मच गया।
- हालांकि इस दौरान स्वाती सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो सही।
ये भी पढ़ें- ऑडियो: ‘BeTheBeer’ की संचालिका दीपशिखा का बयान, ‘नहीं बिकती बीयर’
प्रदेश में शराब बंदी को लेकर खूब हो चुका है हंगामा
- प्रदेश में शराब बंदी को लेकर सरकार के गठन के बाद खूब हो हल्ला हुआ।
- प्रदेश सरकार पर भी हंगामे का असर हुआ।
- साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार को सख्त निर्देश दिए कि शराब के ठेके हाईवे और बस्ती से दूर किए जाएं।
- लेकिन योगी सरकार की मंत्री ने एक बियर शाप का उद्घाटन कर सरकार की फजीहत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
https://youtu.be/Q-hJYnwHqfs
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें