कुंभ मेले के पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा के अवसर पर संगम स्नान के बाद वापसी करने वाले श्रद्धालुओं की ट्रेनों और बसों में खूब भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से इलाहाबाद जंक्शन से गुजरने वाली सभी नियमित ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची रही। इस दौरान इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद छिवकी, नैनी, इलाहाबाद सिटी, प्रयाग जंक्शन से 50 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। रोडवेज की बसें भी यात्रियों से ठसाठस रहीं। रोडवेज द्वारा दिन भर में 2500 बसें विभिन्न स्थानों के लिए चलाई गई।

सुबह से ही स्नान करने के बाद इलाहाबाद जंक्शन, प्रयाग और झूंसी रेलवे स्टेशन पर वापसी करने वाले श्रद्धालुओं का जमघट लगना शुरू हो गया। दिन के 12 बजते-बजते जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़ कुछ ज्यादा ही बढ़ गई। इलाहाबाद जंक्शन पर रूट वार बनाए गए यात्री आश्रय स्थल से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाता रहा। यात्री आश्रय स्थलों से श्रद्धालु सीधे प्लेटफार्म पर पहले से लगी स्पेशल ट्रेनों तक  पहुंच जा रहे थे।

प्रयाग और झूंसी रेलवे स्टेशन पर भी खूब भीड़ उमड़ी। इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद जंक्शन, छिवकी और नैनी जंक्शन से दिन भर में 41 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। इसके अलावा प्रयाग जंक्शन से छह और झूंसी एवं इलाहाबाद सिटी से तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। इसके अलावा नियमित ट्रेन नौचंदी, संगम, हरिद्वार एक्सप्रेेस, चौरीचौरा, कालका मेल, जोधपुर हावड़ा, मुरी, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में भी जंक्शन से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु  सवार हो गए। उधर रोडवेज ने भी सभी अस्थाई बस स्टेशनों के साथ सिविल लाइंस बस स्टेशन से दिन भर में 2500 बसों का संचालन किया। फैजाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, बांदा, चित्रकूट रूट की बसों में श्रद्धालुओं की भीड़ कुछ ज्यादा ही रही।

2611 श्रद्धालुओं ने लिया प्राथमिक चिकित्सा का लाभ
इलाहाबाद जंक्शन पर बनाए गए मेडिकल बूथ पर दिन भर में 2611 श्रद्धालुओं ने प्राथमिक चिकित्सा का लाभ  लिया। इसमें से अधिकांश श्रद्धालुओं ने ठंड लगने, पेट दर्द, बुखार, खांसी आदि की दवाएं मेडिकल बूथों से ली। 83 श्रद्धालुओं का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। वहीं दूसरी ओर जंक्शन के सिविल लाइंस साइड से रास्ता बंद होने की वजह से यात्रियों को लंबा चक्कर लगाना पड़ा। इससे यात्रियों को असुविधा भी हुई। जंक्शन पर यात्रियों को प्रवेश सिटी साइड से दिया गया। इसमें आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को सिटी साइड गेट नंबर पांच से प्रवेश दिया गया।

80 हजार से ज्यादा यात्रियों ने लिया टिकट
माघी पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज शहर के सभी स्टेशनों से 80 हजार से ज्यादा यात्रियों ने विभिन्न स्थानों के लिए टिकट लिए। सिर्फ इलाहाबाद जंक्शन से ही 44 हजार से ज्यादा यात्रियों ने टिकट खरीदे। इसके अलावा नैनी से तकरीबन नौ हजार, छिवकी से तकरीबन आठ हजार, प्रयाग से दस हजार, इलाहाबाद सिटी से तीन हजार, झूंसी से छह हजार से ज्यादा यात्रियों ने टिकट लिया।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें