उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में जहाँ स्वाइन फ्लू ‘swine flu’ का प्रकोप अपने चरम पर है वहीँ स्वास्थ्य सुविधाऐं चरमराई हुई है. मेरठ में ऐसी स्थिति के बावजूद जिला अस्पताल के अफसर मज़े से चादर ताने सो रहे हैं.
ये भी पढ़ें :SGPGI: CM योगी ने स्वाइन फ्लू वार्ड का निरीक्षण किया!
दो दर्जन से ज्यादा स्वाइन फ्लू के मामले आ चुके हैं सामने-
- यूपी के मेरठ में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या तेज़ी से बढती जा रही है.
- ऐसे में चरम पर पहुँच रही इस बिमारी में स्वास्थ्य सुविधाऐं भी चरमराई हुई हैं.
- स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए मेरठ के जिला अस्पताल और मेडीकल कालेज में बाकायदा अलग वार्ड बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को तत्काल लगवाएं स्वाइन फ्लू के टीके!
- लेकिन स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए बनाये गए ये वार्ड सफेद हाथी बने खड़े है.
- यही नही वार्ड बनाकर जिम्मेदारियों से मुक्त हुए अफसर भी अब चादर तानकर सो रहे है.
- मेडीकल कालेज की माइक्रोबाइलॉजी लैब के मुताबिक मेरठ में अभी तक दो दर्जन से ज्यादा स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ चुके है.
अभी तक भर्ती नही किया गया स्वाइन फ्लू का एक भी मरीज़-
- मेरठ में अभी तक दो दर्जन से ज्यादा स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ चुके है.
- लेकिन हैरत की बात यह है कि जिला अस्पताल और मेडीकल कालेज में एक भी स्वाइन फ्लू का मरीज इलाज के लिए भर्ती नही किया गया है.
- मेडीकल कालेज के प्रोफेसर डॉ0 शशांक त्यागी की मानें तो अभी स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है.
- जबकि आंकड़ो के मुताबिक स्वाइन फ्लू और डेंगू के मेरठ में तीन-तीन नये मरीज मिले है.