बारिश में स्वाइन फ्लू का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को चार और नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। स्वाइन फ्लू के चार और नए मरीजों के सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ गयी हैं। स्कूल से लेकर अस्पताल तक में डेंगू का खतरा मंडरा रहा है। रोजाना जांच के बावजूद हर दिन नए केस सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें : मेरठ में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक!
भेजा गया नोटिस
- राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू के चार और मरीजों का पता चला है।
- इनमें तीन का इलाज घर में ही चल रहा है, जबकि एक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
- आपको बता दें की इस साल अब तक स्वाइन फ्लू के कुल 15 मामले दर्ज हो चुके हैं।
- मुख्य चिकित्साधिकारी के मुताबिक कैंट स्थित एमबी क्लब के पास एक महिला में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई।
- फिलहाल उनका इलाज सेना के कमांड अस्पताल में चल रहा था।
- सर्दी जुकाम के बाद उसे पीजीआई में भर्ती कराया गया।
- जहां जांच के दौरान उनमे स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है।
- बाद में उन्हें घर भेज दिया गया। अब घर से उनका इलाज चल रहा है।
- इंदिरानगर निवासी पांच वर्षीय बच्चे को सर्दी जुकाम होने पर लोहिया संस्थान में दिखाया गया।
- जहां जांच के दौरान बच्चे में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। बच्चे का इलाज भी घर में ही चल रहा है।
- वाजपेयी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक टीम दोनों मरीजों के घर गई थी।
- इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में एक 40 वर्षीय मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।
- महानगर स्थित एक पैथोलाजी में जांच के दौरान 47 वर्षीय महिला में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।
- पैथालॉजी के संचालक ने इसकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी को नहीं दी थी, जिसकी वजह से उसे नोटिस भेजा जा रहा है।
सीएमओ ने मंगाई रिपोर्ट
- स्वाइन फ्लू के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
- जिससे स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरे साफ़ दिखाई दे रही हैं।
- स्वस्थ्य विभाग की टीम रोजाना अस्पताल, स्कूल और सरकारी विभागों में जांच हो रही है।
- फिर भी हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। सभी विभागों को नोटिस भी दिया गया है।
- जहाँ भी जांच के दौरान डेंगू के लार्वा पाए गए थे।
- स्वाइन फ्लू के मामले में सीएमओ ने रिपोर्ट मांगी है।
ये भी पढ़ें : केजीएमयू की एक चिकित्सक स्वाइन फ्लू की चपेट में