राजधानी में स्वाइन फ्लू की चपेट में अब तक जहाँ बच्चे और जवान आ रह थे वही अब गर्भवती महिलाएं भी स्वाइन फ्लू से अछूती नहीं रही हैं.बीते करीब पांच दिनों में तीन गर्भवती महिलाओं की स्वाइन के कारण मौत हो चुकी है. वही जानकारी के मुताबिक गुरुवार को भी दो गर्भवती महिलाओं को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: स्वाइन फ्लू से फिर एक गर्भवती महिला की गयी जान
स्वास्थ्य विभाग दिख रहा लाचार
- किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मेडिसिन विभाग में दो अन्य गर्भवती महिलाओं को भर्ती किया गया है.
- इनमें दोनों गर्भवती महिलाओं में से एक गर्भवती महिला की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.
- वही स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 70 और नये मरीजों में स्वाइन फ्लू पाजिटिव पाया गया है. आपको बता दें की बीते पांच दिनों में तीन गर्भवती महिलायों की स्वाइन फ्लू के करण मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: स्वाइन फ्लू का जागरुकता अभियान हो रहा फेल!
- वही राजधानी में करीब अब तक 1200 मर्रीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि की जा चुकी है.
- इसके साथ ही स्वस्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक बारह स्वाइन फ्लू मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
- इन गर्भवती महिलाओं में गैर जनपदों से आने वाली गर्भवती महिलाएं ज्यादा हैं.
- इन गर्भवती महिलाओं को केजीएमयू के मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया है.
- डाक्टरों के अनुसार अक्सर देर से आने पर इनकी हालत गंभीर भी हो जाती है.
- मेडिसिन विभाग में सीतापुर से आई गर्भवती महिला को गुरुवार को भर्ती कराया गया.
- इसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि दूसरी गर्भवती महिला की हालत स्थिर है।
- इसके अलावा क्वीन मेरी अस्पताल में भी गर्भवती महिलाएं लगातार भर्ती हो रही है.
- सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीमें इलाकों का दौरा कर रहीं हैं .
ये भी पढ़ें: गर्भवती महिलाएं भी रहें स्वाइन फ्लू से अलर्ट
- लगातार टेमी फ्लू की दवा मरीजों को बांटी जा रही है.
- इसमें काफी संख्या में मरीज ठीक भी हो चुके है.