बढ़ते स्वाइन फ्लू के मरीजों को देखते हुए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में मरीजों के लिए अलग से ओपीडी शुरू कि गयी है.जानकारी के मुताबिक यह ओपीडी न्यू अोपीडी बिल्डिंग में सप्ताह के छह दिन चलेगी.मरीजों की जांच केजीएमयू के वायरोलॉजी विभाग में करायी जाएगी. यदि किसी मरीज में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिलें तो उसे भर्ती करने की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी .
ये भी पढ़ें :सुसाइड का अड्डा बनी गोमती नदी, छात्रा कूदी तो मचा हड़कंप!
बारह मरीज भर्ती
- राजधानी में स्वाइन के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है .
- ऐसे में अब तक कुछ मरीजों की स्वाइन फ्लू के कारण मौत भी हो चुकी है .
- ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के दावों पर उंगलियाँ उठने लगी है .
- तमाम दावों वादों के बावजूद इस साल भी मौसम के बदलाव के साथ ही बीमारियों का सिलसिला जारी हो गया है.
ये भी पढ़ें :राजधानी में नहीं थम रहा स्वाइन फ्लू का कहर!
- केजीएमयू मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस एन शंखवार ने इस बारे में जानकारी दी.
- स्वाइन फ्लू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वाइन फ्लू ओपीडी शुरू कर दी गयी है.
- इसमें बाल रोग, रेसपेटरी विभाग, मेडिसिन के साथ कम्प्यूनिटी मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें :वार्षिक हिमेटोलॉजी अपडेट और राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन कल!
- स्वाइन फ्लू ओपीडी का प्रभारी डॉ. डी हिमांशु को बनाया गया है.
- उन्होंने बताया कि अगर किसी भी मरीज को स्वाइन फ्लू के लक्षण मिलते है, तो वह ओपीडी में दिखा सकता है।
ये भी पढ़ें : इलाहाबाद-कानपुर देहात के दौरे पर जायेंगे केशव मौर्य!
- ओपीडी में बच्चों से लेकर बड़ों तक इलाज मुहैया कराया जा सकेगा.
- यहां पर रेस्पिरेटरी विभाग, बाल रोग व मेडिसिन विभाग के अलावा अन्य विशेषज्ञ भी मौजूद होंगे.
- उन्होंने बताया कि अब तक बारह मरीज भर्ती कराये जा चुके है.
- ज्यादातर मरीज एलडीए व आशियाना क्षेत्र की कालोनियों में ज्यादा मिल रहे है.