‘अबकी बार 300 पार…’ ये बीजेपी के विधानसभा सीट जीतने का दावा नही बल्कि इस साल उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में स्वाइन फ्लू पीड़ित लोगों के आंकड़े है. यूपी के मेरठ में स्वाइन फ्लू का वायरस अपना कहर बरपा रहा है. जिसके चलते अब तक 300 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: मैंने सपने में भी राम रहीम का साथ नहीं दिया: साक्षी महाराज
20 से ज्यादा स्वाइन फ्लू पीड़ितों की हो चुकी है मौत-
- उत्तर प्रदेश के मेरह जनपद में स्वाइन फ्लू पीड़ितों की संख्या में हर रोज़ इजाफा देखने को मिल रहा है.
- यही कारण है कि मेरठ के जिला अस्पताल एवं अन्य प्राइवेट अस्पतालों में स्वाइन फ्लू पीड़ित भर्ती हो रहे हैं.
- बता दें कि आज भी 44 मरीजों की स्वाइन फ्लू की जांच की गई.
ये भी पढ़ें : सीएम किसानों को वितरित करेंगे ऋण मोचन प्रमाण पत्र
- जिनमे से 8 मरीजों में स्वाइन फ्लू वायरस मिला है.
- हालात ये हैं की मेरठ में स्वाइन फ्लू पीड़ितों का आंकड़ा 300 के पार जा चूका है.
- यही नही मेरठ में अब तक 20 से ज्यादा स्वाइन फ्लू पीड़ित की मौत भी हो चुकी है.
- हालांकि अस्पतालों में इसके लिए अलग वार्ड बना कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने की पूरी कोशिश की जा रही है.
- लेकिन इसके बावजूद स्वाइन फ्लू वायरस जनपद में लगातार अपना कहर बरपा रहा है.