Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कैराना उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम

फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को अपने सहयोगी दलों की मदद से ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है। इस जीत से सपा और बसपा दोनों का हौंसला पहले से बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। इन उपचुनावों के बाद सभी की नजर उत्तर प्रदेश की 1 और लोकसभा सीट कैराना पर होने वाले उपचुनाव पर टिकी हुई है। इस चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन ना होना तय हैं। इस बीच इस उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के लिए एक बड़ी महिला नेता के नाम की चर्चाएँ शुरू हो गयी हैं।

कैराना पर है सपा-बसपा की नजर :

फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनावों में बसपा ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था और सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दिया था। इसका असर साफ देखने को मिला और भारी अंतर से दोनों सपा प्रत्याशियों की जीत हुई। अब दोनों पार्टियों की नजर कैराना लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर टिकी हैं। खबर है कि इस उपचुनाव में भी सपा-बसपा और रालोद का गठबंधन होगा और संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर रालोद के चौधरी अजीत सिंह या जयंत चौधरी को उतारा जा सकता है। हालाँकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है मगर सपा अपने प्रत्याशी को लेकर काफी मंथन कर रही है।

 

ये भी पढ़ें: सूडा ने पीएम आवास योजना के 14 हजार पात्रों की गुप्त जानकारी कर दी सार्वजनिक

 

पूर्व सांसद हो सकती हैं प्रत्याशी :

कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुकुम सिंह के निधन होने के कारण होने जा रहा है। अभी तक केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा इस सीट पर होने वाले उपचुनाव की तिथि नहीं जारी की गयी है और सपा में प्रत्याशी को लेकर चर्चाएँ शुरू हो गई हैं। सपा के सोशल मीडिया ग्रुप्स पर अफवाह चल रही है कि इस लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन की माँ और पूर्व सांसद तबस्सुम हसन को उतारा सकता है लेकिन पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि अभी तक किसी प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं हुआ है। अब देखना यह है कि इस सीट पर समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी कौन होता है।

 

ये भी पढ़ें: दलित हिंसा में बेक़सूर को भेज दिया जेल, 10 दिन बाद हुआ रिहा

Related posts

लखनऊ में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट, विरोध में कैशियर की गोली मारकर हत्या

Sudhir Kumar
6 years ago

देखें तस्वीरें: पार्टी ऑफिस के बाहर भिड़े मुलायम-अखिलेश समर्थक!

Divyang Dixit
8 years ago

बांदा- तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई, 2 गम्भीर रूप से घायल

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version